सीतापुर में कांवड़ियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ तक हड़कंप

पुलिस ने मंदिर के बाहर प्रवेश के समय उमड़ी भीड़ को संभालने के बजाय कावड़ियों को धक्का देकर भगाया और उसके बाद दौड़ा दौड़ाकर पीटा भी। पुलिस की इस करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सीतापुर: पुलिस ने कावड़ियों पर पुष्प के बजाय लाठियां बरसा दी हैं। शहर कोतवाली में स्थित शिव मंदिर पर भक्तों पर लाठियां चलने का मामला सामने आया है। अब शिव भक्तों पर चली लाठियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर लखनऊ तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बल प्रयोग न करने का किया दावा
वहीं पुलिस ने मामले में सफाई देते हुए बताया गया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र श्याम नाथन मंदिर में रात्रि में महिला व पुरुष की कतार की बैरिकेडिंग गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। जिसे नियंत्रित करने हेतु मौजूद पुलिस बल द्वारा कतारों को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया गया। जिसमें किसी श्रद्धालु पर बल प्रयोग नहीं किया गया फिर भी प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सुपुर्द कर कतारों की व्यवस्था मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद जांच के निर्देश
पुलिस ने मंदिर के बाहर प्रवेश के समय उमड़ी भीड़ को संभालने के बजाय कावड़ियों को धक्का देकर भगाया और उसके बाद दौड़ा दौड़ाकर पीटा भी। पुलिस की इस करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। घटना शहर कोतवाली स्थित श्यामनाथ मंदिर की है। यहां बीती देर रात तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच कावड़ियों का एक जत्था मंदिर में प्रवेश के लिए प्रयास कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक़,इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए धक्का देकर मौके से भगाने का प्रयास किया और उसके बाद कावड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा भी

पुलिस ने वीडियो हटाने का बनाया दबाव
पुलिस बल द्वारा मौके पर हल्का बल प्रयोग और मारपीट के बाद वहां मौजूद कावंड़िये पुलिस की पिटाई से बचने के लिए मौके से चप्पल और जल भरे जलाशय भी मौके पर छोड़कर भाग निकलें। पुलिस ने घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों पर दबाव बनाकर मोबाइल से वीडियो हटवाने और मुहं न खोलने का भी दबाव बनाती रही। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस घटना पर गोल मोल जवाब दे रही है। सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में पुलिस कावंड़िये पर लाठी उठाते हुए दिख रही है और किसी भी कावंड़िये की पिटाई नही की गई है। एसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि मामले की जांच एडिश्नल एसपी उत्तरी राजीव दीक्षित को सौंपी गयी है।

मुरादाबाद: जानिए आखिर क्यों मुस्लिम महिलाओं ने चारपाइ लगाकर रोका कांवड़ियों का रास्ता, पुलिस के उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts