
जालौन: उत्तर प्रदेश में झूला झूलने की जिद ने एक बच्चे की जान ले ली। झूले की रस्सी बच्चे के गर्दन में फंस गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने जब रस्सी को बच्चे की गर्दन में फंसा हुआ देखा तो वह उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
झुले की रस्सी गले में फंसी
एक आठ साल के बच्चे की मौत झूले की रस्सी में फंसकर दम घुटने से हो गई। बच्चे ने कमरे में खेलते हुए झूला बनाया। उसने गेहूं की कुछ बोरियों को झूले पर रख दिया जो खिसक गई और रस्सी गले में फंस गई।
ऐसे हुई बच्चे की मौत
बसरेही गांव में शनिवार को एक साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत झूले की रस्सी में फंसकर दम घुटने से हो गई। मृत बच्चे की पहचान अर्जुन के तौर पर हुई है। कोतवाली थाने के एसएचओ उमाकांत ओझा ने कहा कि अर्जुन अपने घर के एक कमरे में खेल रहा था और उसने रस्सी से झूला बनाया। फिर उसने गेहूं की कुछ बोरियों को एक के ऊपर एक ढेर लगा दिया और झूले को पंखे से लटकाने के लिए उन पर चढ़ गया।
गेहूं की बोरियां खिसकने से हुआ हादसा
एसएचओ ने कहा कि जैसे ही वह झूलने लगा, ऊपर से गेहूं की बोरियां खिसक गईं, जिससे बच्चे का संतुलन बिगड़ गया। इससे रस्सी उसके गले में लिपट गई और उसकी मौत हो गई। ओझा ने कहा कि उसे उसके परिवार के सदस्यों ने लटका हुआ देखा तो इलाज के लिए कदौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 7 बरातियों की मौत, 4 घायल
पत्नी का शव तीन दिन तक घर पर रखे रहा पति, पुलिस से शिकायत के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई
आजमगढ़ में लंगूर पकड़ने के दौरान छोड़े गए पटाखे से बालक की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।