कन्नौज: एकतरफा प्यार चढ़ा परवान, आरोपी युवक विवाहिता का पीछा करते पहुंच गया स्कूल, जमकर हुआ हंगामा

सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता को उसी के गांव का युवक आए दिन परेशान करता है। युवक ने कुछ समय पहले किसी तरह महिला का मोबाइल नम्बर पता कर लिया था और तब से वह लगातार फोन कॉल कर महिला को परेशान कर रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 8:46 AM IST

कन्नौज: यूपी में एकतरफा प्यार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार जब हद से गुजर जाता है तो वह अपराध का रूप ले लेता है। सौरिख थाना क्षेत्र में प्यार में पड़े एक आशिक ने फोन ना उठाने पर महिला की पिटाई कर दी। रोकने का प्रयास करने पर आरोपी युवक ने अन्य लोगों के साथ भी गाली-गलौज की। 

आरोपी फोन कॉल कर महिला को कर रहा था परेशान
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता को उसी के गांव का युवक आए दिन परेशान करता है। युवक ने कुछ समय पहले किसी तरह महिला का मोबाइल नम्बर पता कर लिया था और तब से वह लगातार फोन कॉल कर महिला को परेशान कर रहा है। महिला का पति मुम्बई में रह कर प्राइवेट जॉब करता है। इसलिए महिला को ही घर से बाहर के काम भी करने होते हैं।

महिला पहले से शादीशुदा
जानकारी के मुताबिक महिला का बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसकी स्कालरशिप के लिए स्कूल में आधार कार्ड और फोटो जमा करनी थी। जब महिला अपने बेटे का आधार कार्ड और फोटो लेकर स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो गुड्डन ठाकुर नाम के शोहदे ने चेहरे पर सफेद गमछा बांध कर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। महिला ने उसका विरोध किया तो वह पीछा करते हुए प्राथमिक विद्यालय तक पहुंच गया। जिसकी शिकायत महिला ने स्कूल के अध्यापकों से कर दी।

महिला के साथ की हाथापाई
अध्यापकों ने युवक को बुलाकर उसे समझाने का प्रयास किया, जिससे झल्लाए गुड्डन ठाकुर ने क्लास में स्कूली बच्चों के सामने ही गाली-गलौज किया और महिला के साथ हाथापाई कर दी। यह देख स्कूल के अध्यापकों ने विरोध किया तो वह महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। इस घटना को स्कूल के ही किसी कर्मी ने मोबाइल में कैद कर लिया।

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
आरोप है कि सौरिख थाने में महिला ने एसएसआई उपेंद्र यादव से शिकायत की तो उन्होंने सम्बंधित चौकी में शिकायत दर्ज कराने की बात कह कर महिला को वहां से टरका दिया। लोकलाज के डर से महिला पहले ही कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, ऐसे में पुलिस के रवैये से वह और कुंठित हो गई।

रेस्टोरेंट, फैक्ट्री, स्कूलों को करवानी होगी पानी की जांच, जानें क्या है शुद्ध पेयजल नियमावली 2022

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा