बिकरू कांड में 14 अन्य पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, जांच अभी भी जारी, दो हो चुके बर्खास्त

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि बिकरू कांड में जो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे उनमें से अधिकतर की जांच कमिश्नरी पुलिस को सौंपी गई थी, जिसमें से तत्कालीन एसओ विनय तिवारी व हलका इंचार्ज केके शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 7:21 AM IST

कानपुर: बिकरू कांड में 14 अन्य पुलिसकर्मियों दोषी पाए गए हैं। इन सभी को मिस कंडक्ट दी गई है। एसआईटी की जांच में यह सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे। वहीं तत्कालीन एसओ व हलका इंचार्ज को दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त किया जा चुका है। कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच अभी जारी है। जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ में कार्रवाई की जाएगी।

दो पुलिसकरर्मी किए गए बर्खास्त
कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि बिकरू कांड में जो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे उनमें से अधिकतर की जांच कमिश्नरी पुलिस को सौंपी गई थी, जिसमें से तत्कालीन एसओ विनय तिवारी व हलका इंचार्ज केके शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। 

14 दोषी पुलिसकर्मियों को मिस कंडक्ट 
अन्य 14 दोषी पुलिसकर्मियों को मिस कंडक्ट दी गई है, जिसमें तीन इंस्पेक्टर, सात सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल व दो सिपाही शामिल हैं। तीन सब इंस्पेक्टर व दो सिपाहियों को दंडित करने की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। जबकि जांच में दोषी पाए गए इंस्पेक्टर मो. इब्राहिम, वेद प्रकाश और लालमणि रिटायर हो चुके हैं। इसके चलते इनके खिलाफ अब कार्रवाई संभव नहीं है।

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!