ई-बस चालक को पीटने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, किया गया बर्खास्त

Published : May 25, 2022, 02:25 PM IST
ई-बस चालक को पीटने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, किया गया बर्खास्त

सार

वीडियो वायरल होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया। शासन से इशारा मिलते ही मंगलवार को प्रभारी डीसीपी यातायात बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपित हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

कानपुर: ई-बस परिचालक और चालक को पीटने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि किराया मांगने पर ई-बस परिचालक और चालक को यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल उमेश बाबू ने लात मारी थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

शासन के इशारे पर की गई बड़ी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया। शासन से इशारा मिलते ही मंगलवार को प्रभारी डीसीपी यातायात बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपित हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

यह था पूरा मामला
बिठूर से जाजमऊ जा रही ई-बस संख्या यूपी-78 जीटी-4474 में परिचालक अनिल वर्मा ने कल्याणपुर से बस में सवार हेडकांस्टेबल उमेश बाबू से टिकट के 15 रुपये मांगे तो जवाब मिला कि मैं यातायात पुलिस में हूं और टिकट नहीं लेता। 

इस पर अनिल ने ई-बस प्रबंधन से लिखवाकर देने को कहा। इससे गुस्साए उमेश ने परिचालक को पीट दिया। यह देखकर चालक ने बस रोक दी और नीचे उतरकर वीडियो बनाने लगा। इस पर उमेश ने लात मारकर मोबाइल गिरा दिया।

पुलिस की छवि को किया खराब
वायरल वीडियो शासन में बैठे लोगों तक भी पहुंचा, जिसके बाद यह माना गया कि इससे पुलिस की छवि खराब हुई है। ऐसे में कड़ा संदेश देने की जरूरत है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने अधिकारियों से जांच के बाद सख्त कदम लेने को कहा। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल उमेश बाबू ने जो किया वह घोर अनुशासनहीनता है। इसी वजह से उमेश बाबू को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है। यह फैसला अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी नजीर है, ताकि वह अपने व्यवहार और आचरण को लेकर सतर्क रहें।

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कमरे में बहा खून, रोती रही पत्नी… फिर खुलासा हुआ: प्रेमी संग मिलकर हथौड़े से पति का सिर फोड़ दिया
Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!