ई-बस चालक को पीटने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, किया गया बर्खास्त

वीडियो वायरल होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया। शासन से इशारा मिलते ही मंगलवार को प्रभारी डीसीपी यातायात बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपित हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 8:55 AM IST

कानपुर: ई-बस परिचालक और चालक को पीटने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि किराया मांगने पर ई-बस परिचालक और चालक को यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल उमेश बाबू ने लात मारी थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

शासन के इशारे पर की गई बड़ी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया। शासन से इशारा मिलते ही मंगलवार को प्रभारी डीसीपी यातायात बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपित हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

Latest Videos

यह था पूरा मामला
बिठूर से जाजमऊ जा रही ई-बस संख्या यूपी-78 जीटी-4474 में परिचालक अनिल वर्मा ने कल्याणपुर से बस में सवार हेडकांस्टेबल उमेश बाबू से टिकट के 15 रुपये मांगे तो जवाब मिला कि मैं यातायात पुलिस में हूं और टिकट नहीं लेता। 

इस पर अनिल ने ई-बस प्रबंधन से लिखवाकर देने को कहा। इससे गुस्साए उमेश ने परिचालक को पीट दिया। यह देखकर चालक ने बस रोक दी और नीचे उतरकर वीडियो बनाने लगा। इस पर उमेश ने लात मारकर मोबाइल गिरा दिया।

पुलिस की छवि को किया खराब
वायरल वीडियो शासन में बैठे लोगों तक भी पहुंचा, जिसके बाद यह माना गया कि इससे पुलिस की छवि खराब हुई है। ऐसे में कड़ा संदेश देने की जरूरत है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने अधिकारियों से जांच के बाद सख्त कदम लेने को कहा। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल उमेश बाबू ने जो किया वह घोर अनुशासनहीनता है। इसी वजह से उमेश बाबू को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है। यह फैसला अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी नजीर है, ताकि वह अपने व्यवहार और आचरण को लेकर सतर्क रहें।

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts