बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, दो संपत्तियों को किया गया चिन्हित

गैंगस्टर विकास दुबे ने अपराध के दम पर बिकरु ही नहीं लखनऊ और कानपुर में भी संपत्तियां बनाई थीं। उसने वर्ष 2010 में पत्नी रिचा दुबे के नाम कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में हरिहरनाथ कालोनी शास्त्री नगर में एक प्लाट तथा वर्ष 2012 में कल्याणपुर के मिर्जापुर बस्ती में एक कीमती प्लाट खरीदा था। 

कानपुर: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की संपत्तियों को योगी सरकार जब्त करने की तैयारी कर रही है। इसी के लेकर मंगलवार को काकादेव के शास्त्रीनगर व कल्याणपुर के मिर्जापुर में खरीदे गए प्लाटों का प्रशासन ने चिन्ंहित किया। इन दोनों संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी रिचा दुबे के नाम की संपत्ति को किया जाएगा जब्त
बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे ने अपराध के दम पर बिकरु ही नहीं लखनऊ और कानपुर में भी संपत्तियां बनाई थीं। उसने वर्ष 2010 में पत्नी रिचा दुबे के नाम कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में हरिहरनाथ कालोनी शास्त्री नगर में एक प्लाट तथा वर्ष 2012 में कल्याणपुर के मिर्जापुर बस्ती में एक कीमती प्लाट खरीदा था। 

Latest Videos

एसआईटी की जांच में संपत्तियों का था जिक्र
बिकरु कांड के बाद विशेष जांच टीम एसआईटी द्वारा गैंगस्टर की चिन्हित की गई संपत्तियों में इन दोनों का भी जिक्र आया था। बाद में जब गैंगस्टर एक्ट के तहत विकास दुबे की सुपत्तियों की सूची तैयार हुई तो उस लिस्ट में भी यह दोनों प्लाट थे।

दो संपत्तियों का किया जाएगी चिन्हित
मंगलवार को बिल्हौर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई, नायब तहसीलदार अलख शुक्ला व पुलिस ने इन दोनों संपत्तियों को चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि राजस्व टीम द्वारा दोनों प्लाट चिन्हित कर लिए गए हैं, बुधवार को जब्तीकरण होगी। 

विकास दुबे ने दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम
2 जुलाई 2020 की आधी रात 12:45 बजे। बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। एक-एक पुलिसकर्मी को दर्जनों गोलियां मारी थीं। पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। 45 आरोपी जेल में बंद हैं। केस का ट्रायल जारी है।

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश नहीं हुआ जारी, खाद्य आयुक्त ने दी अहम जानकारी

राशन कार्ड वापस करते हुए सराकारी अध्यापक ने बताई बड़ी वजह, लोगों को सता रहा रिकवरी का डर

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News