कानपुर: अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों ने बनियान पहनकर दिया एग्जाम, जानें इसके पीछे की कहानी

दरअसल परीक्षा के दौरान जो लोग फुल शर्ट या टीशर्ट पहन कर पहुंचे थे। उन लोगों के कपड़े उतरवा लिए गए। अग्निपथ योजना के तहत होने वाली परीक्षा में सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना को है। बाहर सुरक्षा में हर सेंटर पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कानपुर: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए कानपुर में 24 जुलाई से परीक्षा शुरू हो गई। इस दौरान एक खास बात देखने को मिली की अभ्यर्थी बनियान पहनकर परीक्षा देते नजर आए। बता दें कि  तीन पालियों में परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने का समय 11:30 बजे है। परीक्षा के लिए 85 मिनट तय हैं।

वायुसेना के हाथ सेंटर के अंदर की कमान 
दरअसल परीक्षा के दौरान जो लोग फुल शर्ट या टीशर्ट पहन कर पहुंचे थे। उन लोगों के कपड़े उतरवा लिए गए। अग्निपथ योजना के तहत होने वाली परीक्षा में सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना को है। बाहर सुरक्षा में हर सेंटर पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शनिवार को भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारियों ने एग्जाम सेंटर का दौरा किया था। बता दें कि 24 से 31 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में करीब ढाई लाख लोग शामिल होंगे।

Latest Videos

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि QRT यानी क्विक रिस्पांस टीम की 14 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में 10 जवान हैं। जिस भी थाना क्षेत्र में एग्जाम सेंटर हैं, वहां अलर्ट मोड पर इनको रिजर्व रखा गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर QRT सेंटर पहुंच जाएगी। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद विरोध को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।

छात्रों ने कहा- अग्निवीर बनना नौकरी का अच्छा अवसर
कानपुर के काकादेव, पनकी, रावतपुर, चकेरी, बिठूर, बर्रा, कल्यानपुर, हनुमंत विहार, महाराजपुर, सचेंडी में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इस हिसाब से हर दिन सभी 17 केंद्रों पर करीब 32 हजार कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा देने आए कुछ छात्रों से बात भी की गई। प्रयागराज के गोजहा, करछना गांव के सर्वेश कुमार पटेल शनिवार शाम को ही परीक्षा देने के लिए पहुंच गए। वह पनकी में रात्रि विश्रामालय में रुके थे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर बनना नौकरी का अच्छा अवसर है। इसको क्यों हाथ से जाने दें। सर्वेश का एग्जाम सेंटर आवास विकास कल्याणपुर के शुभारती स्किल डेवलपमेंट में है। वह अपने मित्र शुभम पटेल के साथ कानपुर आए हैं। दोनों एक ही गांव के हैं।

दबंगों ने दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला, दुकान के बाहर मैं दलित हूं का बोर्ड लगाने की दी धमकी

गंगा किनारे जिंदा हैंड ग्रेनेड बेचने जमा हुए थे 6 लोग, यूपी एसटीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk