
कानपुर: वैसे तो सिरफिरे आशिक की कई कहानी सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसे सिरफिरे आशिक का मामला सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आरोपी आशिक ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह प्रेम करता था लेकिन वह दूसरे लड़कों से भी फोन पर बात करती थी। ये उसे बर्दाश्त नहीं था, कई बार मना करने के बाद भी आदत नहीं सुधरी तो उसने प्यार का कत्ल कर दिया।
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
घाटमपुर साढ़ से जहानाबाद कोचिंग गई युवती का कत्ल करने वाला कोई और बल्कि उसका सिरफिरा आशिक निकला। वारदात को अंजाम देने में दोस्त और उसकी मां मददगार बनीं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया तो सिरफिरे आशिक का कबूलनामा सुनकर सभी दंग रह गए।
गांव में रहने वाले शिक्षक की 19 वर्षीय पुत्री बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने 5 मई 2022 को जहानाबाद स्थित एक कोचिंग ज्वाइन की थी और प्रतिदिन साइकिल से पढ़ने जाती थी।
30 मई को सुबह आठ बजे वह कोचिंग पढ़ने गई, इसके बाद जंगल में उसका शव मिला था। कपड़े अस्तव्यस्त थे और चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से 40 से ज्यादा बार शरीर पर वार करने के निशान मिलने की पुष्टि हुई थी।
ब्लेड और चाकू से किए कई वार
पुलिस की पूछताछ में सिरफिरे आशिक ने युवती की हत्या करना कबूल किया। 30 मई 2022 को जब वह जहानाबाद की कोचिंग में पढ़ने आई थी तो 10 बजे फोन करके उसे बाहर बुलाया। फिर बाइक पर बिठाकर कुछ दूर खैराबाद स्थित यूकेलिप्टस के बगीचे में ले गया। शीलू ने पुलिस को बताया कि बाग में पहले उससे दुष्कर्म किया फिर पीछे से पकड़कर चाकू से गला रेत दिया था।
इसके बाद ब्लेड और चाकू से शरीर पर कई वार किए थे। मौत होने के बाद उसने दोस्त की मां माया देवी को खून से सने कपड़े धुलने के लिए दिए और एक्सीडेंट में घायल होने की बात कही। इसके बाद दोस्त छोटू उर्फ अवनीश से फोन पर बात करके पल-पल की जानकारी लेता रहा।
दूसरे लड़कों से बात करना नहीं था बर्दाश्त
पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका दूसरे लड़कों से बात करती थी, जो उसे कतई बर्दाश्त नहीं था। इसके लिए मैंने उसे कई बार मना भी किया था। इतना ही नहीं दूसरे लड़के से बात करने के दौरान उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ भी दिया था। उसकी आदत नहीं सुधरी तो उसे घाटमपुर स्थित देवी मंदिर ले गया था, वहां पर उसने अपने भाई व स्वजन की कसम भी खाई थी कि अब वह दूसरे किसी लड़के से बात नहीं करेगी।
आरोपी ने किया अत्महत्या का प्रयास
इसके बाद फिर वह लड़कों से बात करने लगी। नाराज होकर उसने खुद तीन माह पूर्व डाई पीकर जान देने का प्रयास किया था। इसके बावजूद वह नहीं मान रही थी, इस वजह से प्यार का कत्ल कर दिया। वह केरल के कासरगुड कुट्टीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता था और वारदात को अंजाम देकर वह वहीं चला गया था। कुछ दिन बाद आया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
विधान परिषद चुनाव के लिए सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य सहित चार लोगों ने किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।