कानपुर हिंसा: जुमे की नमाज को लेकर मंडल में हाई अलर्ट, डीआइजी ने दिए सख्त निर्देश

आतंकवादी संगठनों के द्वारा माहौल खराब करने की धमकी के बाद मंडल के सभी जनपदों में पुलिस अलर्ट में है। डीआइजी शलभ माथुर ने इस संबंध में सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शासन से जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन के निर्देश जारी किए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 7:11 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 01:58 PM IST

कानपुर: हिंसा के बाद से पुलिस उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी प्रयास कर रही है। उधर एसआईटी की टीम भी लगातारा घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत जुटा रही है। बुधवार को पुलिस टीम ने भी जांच की औऱ वहां छूठ गए अहम सबूतों को जुटाया गया। हिंसा के बाद से तानवपूर्ण इलाकों मे फोर्स को तैनात कर दिया गाया है। 

आतंकवादी संगठनों के द्वारा माहौल खराब करने की धमकी के बाद मंडल के सभी जनपदों में पुलिस अलर्ट में है। डीआइजी शलभ माथुर ने इस संबंध में सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शासन से जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन के निर्देश जारी किए। 

क्यूआरटी का किया गया गठन
जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। पीस कमेटी के साथ थाना स्तर पर बैठक आयोजित का शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई है। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही क्यूआरटी को गठन के लिए कहा गया है। डीआइजी ने बताया कि मंडल के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर हुआ था बवाल
बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को देखते हुए सीएम योगी प्रदेश के सभी पुलिस कप्‍तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा के पैगंबर पर की गई अभद्र टिप्‍पणी को लेकर पिछले जुमे को कानुपर में भारी बवाल हुआ था। 

सीएम योगी ने बवाल के आरोपितों के साथ सख्‍ती से निपटने के निर्देश देने के साथ ही प्रदेश भर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा आतंकी संगठनों द्वारा प्रदेश में माहौल खराब करने की धमकी देने के चलते भी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

यूपी विधान परिषद के लिए बीजेपी के नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज