उपचुनाव में अच्छे परिणाम के बाद मायावाती ने दिया पदाधिकारियों को टारगेट, पार्टी कार्यालय पर हुई बड़ी बैठक

Published : Jun 30, 2022, 01:40 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 01:54 PM IST
उपचुनाव में अच्छे परिणाम के बाद मायावाती ने दिया पदाधिकारियों को टारगेट, पार्टी कार्यालय पर हुई बड़ी बैठक

सार

मायावती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोड़ने का प्रयास करें। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान मायावती नें 2 माह पहले जो काम पदाधिकारियों को सौंपे गए थे उसकी भी समीक्षा मायावती ने की।

लखनऊ: गुरुवार को बसपा कार्यालय में आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव में मिली हार और 2024 रण की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक रखी गई थी।  इस दौरान मायावती ने पदाधिकारियों को  निकाय चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जमीनी स्तर पर काम किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोड़ने का प्रयास करें। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान मायावती नें 2 माह पहले जो काम पदाधिकारियों को सौंपे गए थे उसकी भी समीक्षा मायावती ने की।

जमीन मजबूत करने में जुटी बसपा
आजमगढ़ और रामपुर में आए उपचुनाव के नतीजे के बाद से बैठकों का  सिलसिला शुरू हो गया। विपक्ष हार के कारणों को तलाशने के लिए समीक्षा बैठक कर रहा है। उपचुनाव में सपा को हार मिली है वहीं बीएसपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मायावती को अपनी जमीन मजबूत होते नजर आ रही है। इसी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी के साथ अहम बैठक की। 

बड़े चेहरो को बाहर का रस्ता दिखाए जाने की तैयारी
मायावती विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लखनऊ में ही रहकर लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर रही हैं। विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत काम न करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है या फिर उन्हें हाशिये पर डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और बड़े लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 30 जून को हुई बैठक काफी अहम मानी जा रही है।30 जून की बैठक में जिम्मेदारों के कामकाज की समीक्षा की गई और राष्ट्रीय और प्रदेश कोआर्डिनेटरों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। अब इसके आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा। 

पिता मुलायम की कृपा से अखिलेश बने थे सीएम, जब से नेतृत्व संभाला तब से लगातार मिल रही हार- ओम प्रकाश राजभर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन