उपचुनाव में अच्छे परिणाम के बाद मायावाती ने दिया पदाधिकारियों को टारगेट, पार्टी कार्यालय पर हुई बड़ी बैठक

मायावती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोड़ने का प्रयास करें। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान मायावती नें 2 माह पहले जो काम पदाधिकारियों को सौंपे गए थे उसकी भी समीक्षा मायावती ने की।

लखनऊ: गुरुवार को बसपा कार्यालय में आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव में मिली हार और 2024 रण की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक रखी गई थी।  इस दौरान मायावती ने पदाधिकारियों को  निकाय चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जमीनी स्तर पर काम किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोड़ने का प्रयास करें। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान मायावती नें 2 माह पहले जो काम पदाधिकारियों को सौंपे गए थे उसकी भी समीक्षा मायावती ने की।

जमीन मजबूत करने में जुटी बसपा
आजमगढ़ और रामपुर में आए उपचुनाव के नतीजे के बाद से बैठकों का  सिलसिला शुरू हो गया। विपक्ष हार के कारणों को तलाशने के लिए समीक्षा बैठक कर रहा है। उपचुनाव में सपा को हार मिली है वहीं बीएसपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मायावती को अपनी जमीन मजबूत होते नजर आ रही है। इसी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी के साथ अहम बैठक की। 

Latest Videos

बड़े चेहरो को बाहर का रस्ता दिखाए जाने की तैयारी
मायावती विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लखनऊ में ही रहकर लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर रही हैं। विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत काम न करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है या फिर उन्हें हाशिये पर डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और बड़े लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 30 जून को हुई बैठक काफी अहम मानी जा रही है।30 जून की बैठक में जिम्मेदारों के कामकाज की समीक्षा की गई और राष्ट्रीय और प्रदेश कोआर्डिनेटरों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। अब इसके आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा। 

पिता मुलायम की कृपा से अखिलेश बने थे सीएम, जब से नेतृत्व संभाला तब से लगातार मिल रही हार- ओम प्रकाश राजभर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts