सीएम योगी के उद्घाटन के बाद आज से लुलु मॉल आम लोगों के लिए खुला, पढ़िए जानें से पहले 10 बड़ी बातें

चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने कहा कि लखनऊ के मॉल को बनाने का प्रस्ताव इंवेस्टर्स समिट में किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया था कि काम शुरू करो, कोई दिक्कत नहीं आएगी। संबंधित अधिकारियों की टीम ने इस शॉपिंग मॉल के निर्माण के दौरान बहुत सहयोग किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2022 6:00 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को  उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन किया है। यह मॉल दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। वहीं सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ मॉल का निरीक्षण भी किया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसके साथ ही 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है।

इस अवसर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने कहा कि लखनऊ के मॉल को बनाने का प्रस्ताव इंवेस्टर्स समिट में किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया था कि काम शुरू करो, कोई दिक्कत नहीं आएगी। संबंधित अधिकारियों की टीम ने इस शॉपिंग मॉल के निर्माण के दौरान बहुत सहयोग किया। इससे परियोजना तय समय में पूरी हो सकी। उन्होंने उद्घाटन के लिए आने के लिए सीएम का आभार भी जताया। सोमवार से यह मॉल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 

Latest Videos

3000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता
मॉल के अंदर 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट के साथ 1600 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ बना फूड कोर्ट भी है। यहां 3000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। 

50 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं शॉपिंग
वहीं 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। पर्यटकों को शटल सेवा उपलब्ध कराए जाने पर भी कंपनी विचार कर रही है। यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी उपलब्ध है। यह लुलु समूह का पांचवां शॉपिंग मॉल है। 

पार्किंग के लिए की गई खास व्यवस्थाएं
मॉल की पार्किंग सुविधा में शानदार यातायात प्रबंधन प्रणाली और एक मल्टी लेवल कार पार्क शामिल है, जो सभी मंजिलों पर मॉल से सीधे जुड़ा हुआ है। लुलु मॉल  लखनऊ और पड़ोसी शहरों के लोगों के लिए एक डेस्टिनेशन मॉल होगा। 

गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की खास व्यवस्था
एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, बेबी प्राम, कस्टमर लिफ्ट, कार वाशिंग, पेयजल, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम, एस्केलेटर, हेलमेट पार्क, सूचना डेस्क, विकलांगों के लिए पार्किंग और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था।

उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल
लुलु मॉल  उत्तर भारत के सबसे बड़ा मॉल है,  यह मॉल दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। 

मॉल में 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स
प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है। शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया। 

VHP ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया गांव में धर्मांतरण कराने का आरोप, ग्रामीण बोले- 'वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे'

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता