लखनऊ: ईडी दफ्तर में आजम के बेटे अब्दुल्ला से हुई पूछताछ, जारी रहेगा परिवार के पेश होने का सिलसिला

Published : Jul 06, 2022, 06:12 PM IST
लखनऊ: ईडी दफ्तर में आजम के बेटे अब्दुल्ला से हुई पूछताछ, जारी रहेगा परिवार के पेश होने का सिलसिला

सार

समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है।

लखनऊ: आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। अब्दुल्ला आजम से ईडी की लखनऊ कार्यालय में पूछताछ की है। बुधवार की सुबह अब्दुल्ला आजम ईडी के दफ्तर पहुंचे। जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फातिमा को ईडी ने समन जारी किया था। दोनों को 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

ईडी की पूछताछ रहेगी जारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है। ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसी सिलसिले में लखनऊ के ईडी दफ्तर में सपा विधायक अब्दुल्ला से पूछताछ की गई। 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की थी पूछताछ 
इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की 2 सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।  जेल में बंद होने के दौरान आजम खां से 20 सितंबर 2021 को ईड़ी की टीम ने सीतापुर जेल में दो दिन पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने रामपुर जाकर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच की थी। छानबीन में सामने आया कि जौहर विवि के निर्माण के लिए जो फंड जुटाया गया था, उसमें तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। ईड़ी ने जौहर ट्रस्ट के साथ आजम और उनके परिजनों के तमाम बैंक खातों को भी खंगाला है।

अयोध्या: युवक के सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर, जानें पूरा मामला 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...