लखनऊ: ईडी दफ्तर में आजम के बेटे अब्दुल्ला से हुई पूछताछ, जारी रहेगा परिवार के पेश होने का सिलसिला

समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है।

लखनऊ: आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। अब्दुल्ला आजम से ईडी की लखनऊ कार्यालय में पूछताछ की है। बुधवार की सुबह अब्दुल्ला आजम ईडी के दफ्तर पहुंचे। जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फातिमा को ईडी ने समन जारी किया था। दोनों को 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

ईडी की पूछताछ रहेगी जारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है। ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसी सिलसिले में लखनऊ के ईडी दफ्तर में सपा विधायक अब्दुल्ला से पूछताछ की गई। 

Latest Videos

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की थी पूछताछ 
इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की 2 सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।  जेल में बंद होने के दौरान आजम खां से 20 सितंबर 2021 को ईड़ी की टीम ने सीतापुर जेल में दो दिन पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने रामपुर जाकर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच की थी। छानबीन में सामने आया कि जौहर विवि के निर्माण के लिए जो फंड जुटाया गया था, उसमें तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। ईड़ी ने जौहर ट्रस्ट के साथ आजम और उनके परिजनों के तमाम बैंक खातों को भी खंगाला है।

अयोध्या: युवक के सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर, जानें पूरा मामला 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान