बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों का होगा जीर्णोद्धार, बनाया जायेगा टूरिस्ट सेंटर, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Published : Jul 24, 2022, 01:15 PM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 01:16 PM IST
बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों का होगा जीर्णोद्धार, बनाया जायेगा टूरिस्ट सेंटर, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड के प्राचीन किलों के जीर्णोद्धार के साथ टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए किसी विख्यात एजेंसी द्वारा अध्ययन कराया जाये। साथ ही कहा कि  बरुआ सागर किला, टहरौली के किले, दिगारा की गढ़ी, महल महिपाल निवास, सरीला और रघुनाथ राव के महल को विरासत होटल के रूप में विकसित किया जाए। 

सुधीर मिश्रा, लखनऊ

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जोर देते हुये कहा कि बुंदेलखंड के हमीरपुर, झांसी, उरई, ललितपुर, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सहित पूरे बुंदेलखंड की ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोकर रखा जाये, अथवा सभी पुराने ऐतिहासिक किलों के महत्व अथवा उनके शौर्य के बारे में इतिहास के माध्यम से नई पीढ़ी को जानकारी उपलब्ध करायी जानी चाहिये। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि समस्त बुंदेलखंड के क्षेत्र में आने वाले अवस्थित पुराने किलों तथा दुर्गों का जीर्णोद्धार (नवीनीकरण) करके उनको टूरिज्म सेंटर पर्यटन के नवीन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। अथवा विशाल परिसर वाले कई किलों को उनकी भव्यता के साथ बेहतरीन होटेल, रेस्टोरेंट, या अन्य रूप में तैयार किया जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 542 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैले कलिंजर किले में निजी क्षेत्र की सहभागिता से रौशनी एवं संगीत शो और ट्रेकिंग के साथ ही अन्य रोचक गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिये। 

सीएम योगी ने जीर्णोद्धार का मैप बताया
झांसी दुर्ग में पर्यटकों का आगमन होता है। वहीं, समीप में स्थित बरुआ सागर किले तक जाने के लिए सुगम साधन की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 एकड़ परिसर वाला टहरौली किला और 4 एकड़ परिसर वाली दिगारा की गढ़ी, चिरगांव का किला, लोहागढ़ का किला, चम्पत राय महल, रघुनाथ राव महल की स्थिति जीर्ण-शीर्ण हो रही है। उन्होंने कहा कि इनके पुनरुद्धार के लिए ठोस प्रयास किये जायें। 

प्राचीन जगह होटल में विकसित हो सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरुआ सागर किला, टहरौली के किले, दिगारा की गढ़ी, महल महिपाल निवास, सरीला और रघुनाथ राव के महल को विरासत होटल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि किलों में मनोरंजक गतिविधियां विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में किलों के जीर्णोद्धार के साथ पर्यटन की संभावनाओं को आकार देने के लिए पेशेवर एजेंसी द्वारा अध्ययन कराया जाए। 

कानपुर: अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों ने बनियान पहनकर दिया एग्जाम, जानें इसके पीछे की कहानी

दबंगों ने दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला, दुकान के बाहर मैं दलित हूं का बोर्ड लगाने की दी धमकी

गंगा किनारे जिंदा हैंड ग्रेनेड बेचने जमा हुए थे 6 लोग, यूपी एसटीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा, जानें पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र