लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े की फायरिंग, युवक के कंधे पर लगी गोली

मानकनगर थाना क्षेत्र के सिंगारनगर इलाके में मंगलवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने भोलाखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सौजन्य त्रिपाठी पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के कंधे पर लगी। गोली लगने के बाद लोगों ने युवक को गंभीर हालत में अपोलो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अरोपी फरार हो गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक तरफ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मानकनगर थाना क्षेत्र के सिंगारनगर इलाके में मंगलवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने भोलाखेड़ा निवासी 35 वर्षीय सौजन्य त्रिपाठी पर फायरिंग कर दी। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक लेने देन के मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है। गोली युवक के कंधे पर लगी है। गोली लगने के बाद लोगों ने युवक को गंभीर हालत में अपोलो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अरोपी फरार हो गया है। जिसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। 

Latest Videos

पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 9:30 बजे सौजन्य शरण को लतित सोनकर नाम के व्यक्ति ने मिलने के लिए बुलाया था। सौजन्य आलमबाग इंटर कॉलेज के पास बताए स्थान पर मिलने पहुंचा। जहां ललित नाम के युवक ने बातचीत के दौरान उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके कंधे में लगी। जिससे वह लहु-लुहान होकर वहीं गिर पड़ा। घायल सौजन्य ने ललित पर पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात कही है। रंजिश के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जान से मारने की दे चुका था धमकी 
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। आरोपी अमीनाबाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। हीवेट रोड निवासी ललित सोनकर के खिलाफ जनवरी महीने में धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर ललित लगातार उसको धमकी भी दे रहा था। पीड़ित के मुताबिक सोमवार रात भी घर के पास आकर धमकी दी थी।

Gyanvapi Dispute:क्या है ज्ञानवापी मस्जिद केस, जानें अब तक इस मामले का पूरा घटनाक्रम

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM