राजबब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, बब्बर बोले- इसको चुनौती देंगे

Published : Jul 07, 2022, 05:57 PM IST
राजबब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, बब्बर बोले-  इसको चुनौती देंगे

सार

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राजबब्‍बर को दो साल की सजा सुनाई है एमपीएमएलए कोर्ट ने साढे आठ हजार का जुर्माना भी सुनाया गया। उन पर 1996 में एक मतदानकर्मी की पिटाई का आरोप। सजा तीन साल से कम है इसलिए जेल नहीं भेजा जाएगा, उन्‍हें बेल मिल जाएगी।

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है। बता दें कि 2 मई 1996 में मतदान अधिकारी ने  वजीरगंज में  एफआईआर दर्ज कराई थी।  फैसला सुनाए जाते समय कोर्ट में  राज बब्बर भी मौजूद रहे। वहीं राजबब्‍बर ने कहा कि वह इसको चुनौती देंगे। 

साढे आठ हजार का सुनाया जुर्माना 
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राजबब्‍बर को दो साल की सजा सुनाई है एमपीएमएलए कोर्ट ने साढे आठ हजार का जुर्माना भी सुनाया गया। उन पर 1996 में एक मतदानकर्मी की पिटाई का आरोप। सजा तीन साल से कम है इसलिए जेल नहीं भेजा जाएगा, उन्‍हें बेल मिल जाएगी। लेकिन राजबब्‍बर ने कहा कि वह इसको चुनौती देंगे। सरकारी कार्य बाधा और मारपीट के दोषी ठहराए गए राज बब्बर। फैसला सुनाए जाते समय कोर्ट में मौजूद रहे राज बब्बर। मतदान अधिकरी ने 2 मई 1996 को वजीरगंज में दर्ज कराई थी एफआईआर। सपा के प्रत्याशी थे राज बब्बर। मतदान अधिकारी से मारपीट का था मामला।

यह था पूरा मामला
2 मई 1996 में मतदान अधिकारी ने वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी मामले को लेकर लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। हालांकि इकसे बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी है। अदालती पत्रावली के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट 2 मई 1996 को मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा द्वारा थाना वजीरगंज में सपा प्रत्याशी राजबब्बर और अरविन्द यादव के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। कहा गया है कि मतदान केंद्र संख्या 192/103 के बूथ संख्या 192 पर जब मतदाताओं का आना बंद हो गया. तब वादी मतदान केंद्र से बाहर निकलकर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजबब्बर अपने साथियों को लेकर मतदान केंद्र में आए और फर्जी मतदान का झूठा आरोप लगाने लगे। 

पीएम मोदी ने दिया 1774 करोड़ का तोहफा, कहा- काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार नए शुरू हो जाते हैं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग