गेम की लत में संबंधों का कत्ल: खत्म होती सहनशक्ति को लेकर मनोवैज्ञानिक ने बताई खास वजह

लखनऊ में बुधवार को एक ऐसी घटना  सामने आई जिसने सबको चौंका के रख दिया। पीजीआई इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी। बाद में पता चला मां का केवल कुसूर इतना था कि वह अपने 16 वर्षीय बेटे को पबजी खेलने से रोक रही थी। 

Ashish Mishra | Published : Jun 8, 2022 10:03 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 03:36 PM IST

आशीष सुमित मिश्रा, लखनऊ

ऑनलाइन गेम की लत दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है। यूपी भर से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां बच्चे गेम खेलने के लिए बड़ा कदम उठाए ले रहे हैं। ज्यादातर मामलों में बच्चे गेम के आदी नजर आते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं। जही बड़े भी इसके शिकार हो रहे हैं। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में पिता की मोबाइल पर लूडो खेलना एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गया। पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि जान चली गई। 

वहीं लखनऊ में बुधवार को एक ऐसी घटना  सामने आई जिसने सबको चौंका के रख दिया। पीजीआई इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी। बाद में पता चला मां का केवल कुसूर इतना था कि वह अपने 16 वर्षीय बेटे को पबजी खेलने से रोक रही थी। 

बच्चों को प्यार से समझाने की जरूरत
यूपी से आए दिन आ रहे इस तरह के मामलों को लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने बातचीन में बताया कि बच्चे ऑनलाइन गेमिंग के लती होते जा रहे हैं। आज कल के बच्चों में इसका नशा सवार हो गया है। एक घंटे की गेमिंग एक ग्राम कोकीन का असर करती है। बच्चों को सही टेक्नोलॉजी सिखाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों से बचने का एक ही तरीका है कि बच्चों को प्यार से समझाया जाया। 

पिता की पिस्टल से मां को मारी गोली
दरअसल, यमुनापुरम कॉलोनी की रहने वाली एक सैन्य अफसर की पत्नी अक्सर अपने 16 साल के बेटे को गेम खेलने से रोका करती थी। बेटा हर वक्त पबजी गेम खेलता था। हत्या वाले दिन महिला ने घर से 10000 रुपए गायब होने पर बेटे को पीटा भी था।

इस घटना से नाराज होकर बेटे ने मां को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का मन बना लिया। रात में महिला जब सो रही थी, तो उसने पिता की पिस्टल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी बेटे ने मां को भी दी मारने की धमकी
पूर्वी लखनऊ एडीसीपी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां को पबजी गेम खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह पबजी गेम खेलने का आदी था और उसकी मां उसे गेम खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया। आरोपी बेटे ने खुलासा करने पर बहन को भी मार डालने की धमकी दी। 

कानपुर हिंसा: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर क्राइम सीन का किया रिक्रिएशन, जुटाए कई छूटे साक्ष्य

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!