
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद से सपा की तरफ से भले ही कोई प्रतिक्रिया न आई हो लेकिन प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि वह घड़ी आ गई है जिसका इतंजार था।
शिवपाल ने ट्वीट कर लिखी यह बात
शिवपाल यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः. लंबे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है। आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है। भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है नमन।
'सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद'
इससे पहले आजम खान के बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद लिखा। आजम की पत्नी तंजीन फातिमा ने इसे सच्चाई की जीत बताया है। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमें इंसाफ दिया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को गुरुवार को बड़ी राहत दी। उन्हें 89वें केस में अंतरिम जमानत दे दी गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। सपा विधायक आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद से यूपी की राजनीति काफी गरमाई रही है।
बदायूं एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।