शिक्षक भर्ती: योगी के मंत्री को वादा याद दिलाने पहुंचे युवा, आवास का घेराव शुरू कर दिया अनोखा काम

पुलिस ने युवाओं को धकियाते हुए सड़क से उठा दिया। उन्हें धरना स्थल इको गार्डन जबरन ले जाया गया है। इससे युवाओं में आक्रोश में हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 12460 पदों पर साल 2016 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2022 9:07 AM IST

लखनऊ: 2016 से 12,460 पदों पर अटकी शिक्षक भर्ती को लेकर मंगलवार को  युवाओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। सुबह से ही युवा लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। सड़क पर ही बजरंगबली की फोटो रखकर धूप जलाई। फिर सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस के साथ युवाओं की धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने युवाओं को धकियाते हुए सड़क से उठा दिया। उन्हें धरना स्थल इको गार्डन जबरन ले जाया गया है। इससे युवाओं में आक्रोश में हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 12460 पदों पर साल 2016 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी है। तमाम जतन के बावजूद फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है।

Latest Videos

मुकदमा दर्ज करने की दी जा रही धमकी
प्रदर्शन कर रहे राकेश ने बताया कि 24 अप्रैल को मंत्री संदीप सिंह से बात हुई थी। उन्होंने हमारी बात सुनने के बाद काम करने का वादा किया था। बावजूद इसके उन्होंने कोई काम नहीं किया। आज हम मंत्रीजी को उनके वादे याद दिलाने पहुंचे तो पुलिस जबरदस्ती यहां से उठाकर इको गार्डन ले जा रही है। हम कोई अनर्गल काम नहीं कर रहे हैं। हम न्याय मांग रहे हैं। हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

6 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना बाकी
प्रदर्शन कर रहे युवक ने बताया कि ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के 12460 पदों पर यह भर्ती होनी थी। आधे पदों पर भर्ती हो भी गई है। फिलहाल 6000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना बाकी है। मामला हाईकोर्ट में है और जज साहब लगातार सरकार से अपना पक्ष रखने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हर बार आगे की तारीख ले ली जा रही है। 21 जुलाई को अब हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है। सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करें। इसी मकसद से हम सब यहां जुटे हैं।

शामली: 4 साल प्रेम प्रसंग के बाद 6 माह भी नहीं चली शादी, थाने से वापस आकर पीड़िता ने उठा लिया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल