बहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका देते हुए उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। हथियार लाइसेंस मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते सप्ताह ही अब्बास अंसारी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 10:48 AM IST

लखनऊ: बहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बेटे की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ स्थित विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका देते हुए उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। हथियार लाइसेंस मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते सप्ताह ही अब्बास अंसारी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। 

गिरफ्तार होने के डर से पहुंचे थे विशेष अदालत
इससे पहले एमपी-एमएलए अदालत के विशेष मजिस्ट्रेट ने अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और महानगर पुलिस थाने के निरीक्षक को उन्हें  गिरफ्तार कर 27 जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत का रुख किया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब अब्बास अंसारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। जानकारी के मुताबिक तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि अब्बास ने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था और बाद में उसने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उसने बदले हुए पते पर यह कहते हुए कई हथियार खरीदे कि वह एक प्रसिद्ध शूटर है। वर्तमान में अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं। 

Latest Videos

कोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
एक महिला की जमीन का बैनामा फर्जी महिला के जरिए कराने के मामले में निरुद्ध अभियुक्त गुरुचरन की जमानत अर्जी सत्र अदालत ने खारिज कर दी है। प्रभारी जज अनुरोध मिश्र ने प्रथम दृष्टया इसके अपराध को गंभीर करार दिया है। सरकारी वकील अरुण पांडेय के मुताबिक अभियुक्त इस फर्जी बैनामे का गवाह है। इस जमीन को हाइटेक ग्रीन सिटी को बेच दिया गया था। इसके बाद कम्पनी ने कई अन्य लोगों को बेच दिया। 21 सितंबर, 2021 को इसकी एफआइआर शांति देवी ने थाना नगराम में दर्ज कराई थी।

अंबेडकरनगर: वरीक्षा करने आए थे और लूट ले गए सबकुछ, खाना खाने का बाद गहरी नींद में सोया परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा