कपिल सिब्बल और डिंपल यादव के साथ यह चेहरा भी जाएगा राज्यसभा

सपा ने कपिल सिब्बल को समर्थन दिया, जबकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की राज्यसभा जाएंगी। इसके अलावा जावेद अली खान को भी पार्टी राज्यसभा भेज रही है। वह पहले भी सपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। मालूम हो कि अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। 

Ashish Mishra | Published : May 25, 2022 9:56 AM IST

लखनऊ: बुधवार को कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजे। नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा पहुंचे।

सपा ने कपिल सिब्बल को समर्थन दिया, जबकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की राज्यसभा जाएंगी। इसके अलावा जावेद अली खान को भी पार्टी राज्यसभा भेज रही है। वह पहले भी सपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। मालूम हो कि अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है।

जानिए कौन हैं डिंपल यादव
डिंपल यादव पूर्व सीएम और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की पत्नी हैं। वो पूर्व सीएम और एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू हैं। इसके अलावा उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो डिंपल यादव 2 बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। इस सीट पर 2012 के उपचुनाव में वो पहली बार सांसद बनी थी। 2014 में दूसरी बार सांसद बनीं, लेकिन 2019 में चुनाव हार गईं थी। 

जानिए कौन हैं जावेद अली खान
जावेद अली खान ने बुधवार की दोपहर को लखनऊ में सपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। हालांकि वे इससे पहले भी सपा से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। वो 2014 से 2020 तक राज्यसभा सांसद रहे हैं। इससे पहले वे छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए थे। जावेद अली जामिया छात्र संघ के महासचिव रह चुके हैं। वे यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं।

कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल हाथ का साथ छोड़ साइकिल पर हुए सवार

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!