लखनऊ: रक्षाबंधन पर बाजारों में चांदी की राखी की धूम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Published : Aug 03, 2022, 12:08 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 01:08 PM IST
लखनऊ: रक्षाबंधन पर बाजारों में चांदी की राखी की धूम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

सार

चौक में सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि  लखनऊ से आस - पास के 15 जिलों में तिरंगा राखी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले का सैंपल लोगों को उन्होंने वाट्सऐप के माध्यम से भेजा था। उसके बाद इसके काफी ऑर्डर आने लगे हैं।

लखनऊ: एक तरफ पूरे देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन पर्व के मौके पर लोग महंगी से महंगी राखी खरीद रहे हैं। रक्षाबंधन का त्योहार देशवासियों के लिए बेहद खास माना जाता है। उत्तर प्रदेश में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। वहीं लखनऊ में रक्षाबंधन पर इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिल रही है। हर साल देखने को मिलता है कि राखी व्यापारी कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं। इस बार तिरंगा राखी मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। शहर के सर्राफा व्यापारियों ने चांदी की राखी बनाई है। 

लखनऊ के आस - पास के 15 जिलों में सप्लाई
चौक में सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि  लखनऊ से आस - पास के 15 जिलों में तिरंगा राखी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले का सैंपल लोगों को उन्होंने वाट्सऐप के माध्यम से भेजा था। उसके बाद इसके काफी ऑर्डर आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें छोटे से लेकर बड़ी लाइज दोनों है।

महाकाल और ओम वाली राखी भी बाजारों में छाई
तिरंगा राखी के साथ-साथ महाकाल और ओम वाली राखी भी मार्केट में काफी ट्रेड कर रही है। सावन की वजह से शिव भक्तों को यह राखी काफी पसंद आ रही है। यह भी चांदी में आ रही है। कारोबारियों ने बताया कि चांदी की एक राखी की कीमत 500 से 1500 रुपए तक है। देशभक्ति और शिव भक्ति के साथ राजनीतिक राखी भी बाजार में दिख रही है। इसमें भी बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल नंबर वन पर है। बाजार में इस बार कमल निशान वाले राखी की डिमांड काफी ज्यादा है। कारोबारियों का कहना है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने ऑर्डर देकर इसको बनवाया है। इसके अलावा छोटे बच्चे के कार्टून वाली राखी मिल रही है। हालांकि यह बाजार में पिछले दो से तीन साल से मिल रही है।

15 अगस्त को पूरा होगा आजादी का 75 वां साल
बता दें कि इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 12 अगस्त को पड़ रहा है। 15 अगस्त को आजादी के 75 वां साल पूरा हो रहा है। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक इसको लेकर अमृत महोत्सव मना रही है। अब उसी क्रम में रक्षाबंधन को देश प्रेम और आजादी से जोड़ा गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा