12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया है। वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे है। इनके अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे है।
लखनऊ: यूपी बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट भी घोषित कर दिया गया है। इस बार 12वीं में कुल 22 लाख 37 हजार 578 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें कि 3,28,329 तीन लाख 28 हजार 329 बच्चे फेल हो गए। यानी लड़कों का पास प्रतिशत जहां 81.21 फीसदी रहा तो फेल प्रतिशत 18.79 फीसदी रहा। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.15 फीसदी रहा तो फेल प्रतिशत 9.85 फीसदी रहा।
फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया है। वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे है। इनके अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे है।
12वीं का रिजल्ट में 85.33 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए है। इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए है।
यूपी में कुल 22 लाख छात्रों ने दिया था पेपर
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22 लाख 37 हजार 578 शामिल परीक्षार्थी हुए थे, जिसमें से 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी पास हुए है। बात दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है।
कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर रहीं हैं।
88.18% परीक्षार्थी हुए सफल
हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं टॉप 27 बच्चों में 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।