UPSRTC के एमडी ने गिराई दबंग इंचार्ज पर गाज, आलमबाग बस स्टेशन पर यात्री के साथ की थी मारपीट

Published : Jul 19, 2022, 03:50 PM IST
UPSRTC के एमडी ने गिराई दबंग इंचार्ज पर गाज, आलमबाग बस स्टेशन पर यात्री के साथ की थी मारपीट

सार

परिवहन निगम के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो का उन्होंने संज्ञान लेते हुए आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी को बस स्टेशन इंचार्ज के पद से हटाकर उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से अटैच कर दिया है।

लखनऊ: आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई कर दी है। वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने इंचार्ज ज्योति अवस्थी को आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज के पद से मुक्त कर दिया है और उन्हें उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

ज्योति अवस्थी के खिलाफ होगी विभागीय जांच
वहीं इस मामले में परिवहन निगम के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो का उन्होंने संज्ञान लेते हुए आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी को बस स्टेशन इंचार्ज के पद से हटाकर उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से अटैच कर दिया है। निदेशक आरपी सिंह ने यह भी बताया कि आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज रहीं ज्योति अवस्थी पर विभागीय जांच बिठाई गई है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

आलमबाग बस स्टेशन पर मारपीट की वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में स्टेशन इंचार्ज ज्योति के द्वारा यात्री की पिटाई की जा रही है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि पहले भी आलमबाग बस स्टेशन पर मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में एक फिर सरेआम यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन इंचार्ज की दबंगई के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं हालांकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। सामने आए नए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यात्री से किसी बात पर नाराज होकर इंचार्ज ज्योति ने उसे जमकर पीटा। इस बीच वह मौजूद परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी उस पर हाथ साफ किया। 

शिक्षक भर्ती: योगी के मंत्री को वादा याद दिलाने पहुंचे युवा, आवास का घेराव शुरू कर दिया अनोखा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल