UPSRTC के एमडी ने गिराई दबंग इंचार्ज पर गाज, आलमबाग बस स्टेशन पर यात्री के साथ की थी मारपीट

परिवहन निगम के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो का उन्होंने संज्ञान लेते हुए आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी को बस स्टेशन इंचार्ज के पद से हटाकर उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से अटैच कर दिया है।

लखनऊ: आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई कर दी है। वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने इंचार्ज ज्योति अवस्थी को आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज के पद से मुक्त कर दिया है और उन्हें उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

ज्योति अवस्थी के खिलाफ होगी विभागीय जांच
वहीं इस मामले में परिवहन निगम के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो का उन्होंने संज्ञान लेते हुए आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी को बस स्टेशन इंचार्ज के पद से हटाकर उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से अटैच कर दिया है। निदेशक आरपी सिंह ने यह भी बताया कि आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज रहीं ज्योति अवस्थी पर विभागीय जांच बिठाई गई है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

Latest Videos

आलमबाग बस स्टेशन पर मारपीट की वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में स्टेशन इंचार्ज ज्योति के द्वारा यात्री की पिटाई की जा रही है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि पहले भी आलमबाग बस स्टेशन पर मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में एक फिर सरेआम यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन इंचार्ज की दबंगई के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं हालांकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। सामने आए नए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यात्री से किसी बात पर नाराज होकर इंचार्ज ज्योति ने उसे जमकर पीटा। इस बीच वह मौजूद परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी उस पर हाथ साफ किया। 

शिक्षक भर्ती: योगी के मंत्री को वादा याद दिलाने पहुंचे युवा, आवास का घेराव शुरू कर दिया अनोखा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025