हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर बवाल, संप्रदाय विशेष द्वारा थूके जाने का मामला, पुलिस के उड़े होश

Published : Jul 23, 2022, 02:41 PM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 02:42 PM IST
हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर बवाल, संप्रदाय विशेष द्वारा थूके जाने का मामला, पुलिस के उड़े होश

सार

गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी एसपी ट्रैफिक डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। मगर कावड़िए सुनने को तैयार नहीं। बाद में जैसे तैसे कावड़ियों को समझाया गया। 

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र हाईवे-58 हाईवे चौकी के पास कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल का मामला सामने आया है। यात्रा के दौरान कांवड़ियों के ऊपर थूके जाने के बाद बवाल बढ़ गया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की साथ ही जमकर बवाल मचाया। 

कांवड़ियों ने हाईवे पुलिस चौकी में की तोड़फोड़
हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है। गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी एसपी ट्रैफिक डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। मगर कावड़िए सुनने को तैयार नहीं। बाद में जैसे तैसे कावड़ियों को समझाया गया। 

ये था पूरा मामला
कावड़ियों ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से विशाल कावड़ को हरिद्वार से लाने की तैयारी कर रहे थे। 21 जुलाई की शाम को राजस्थान के 40 कांवरियों का जत्था विशाल व मनमोहक शिव परिवार विराजमान कावड़ को लेकर राजस्थान के लिए चला। राजस्थान के इन कावड़ियों ने बताया कि कंकरखेड़ा हाईवे 58 पर हाईवे चौकी के नजदीक पहुंचते ही दो युवक डिवाइडर कूद कर आए और उनकी कावड़ पर तीन चार जगह थूक दिया। इतना देख कांवड़ियों ने युवकों को घेरा, जिसमें एक युवक धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला कावड़ियों ने पकड़ में आए युवक की जमकर धुनाई की।
चौकी में की गई तोड़फोड़

डीएम एसएसपी समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। डीएम एसएसपी समेत आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्सा कांवरियों को शांत करने का प्रयास किया गया। मगर कावड़िए मानने को तैयार नहीं थे। कावड़िए रास्ते में ही विशाल कावड़ को खड़ी कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और अन्य भाजपा नेताओं ने गुसाए कावड़ियों को किसी तरह समझा कर शांत किया। लिखित में आश्वासन दिया गया कि जो पकड़ में आया आरोपित युवक है उस पर कानूनी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो फरार आरोपी है उसको भी धर दबोचा जाएगा। 

सीएम योगी के निर्देश के बाद कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, यूपी के 4 जिलों में तैयार हुए हेलीपैड
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप