मां को पीटने का किया विरोध तो पिता ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, बेटे की दर्दनाक मौत

 परतापुर में चार दिन पहले अछरोंडा मोड पर एक नशेड़ी पिता ने अपने बडे़ बेटे के सिर में सिल-बट्टा मार दिया था। नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है। 
 

मेरठ: शराब के नशे में बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देते तो आपने सुना होगा। लेकिन इस बार शराब के नशे में एक पिता हैवान बन गया और उसने अपने बेटे को मौत के घा उतार दिया। परतापुर में चार दिन पहले अछरोंडा मोड पर एक नशेड़ी पिता ने अपने बडे़ बेटे के सिर में सिल-बट्टा मार दिया था। नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है। 

मां को पीटने का बेटे ने किया था विरोध
अछरोंडा निवासी सुनील शराब पीने का आदी है। उसकी पत्नि शोभा शराब का विरोध करती थी जिसपर सुनील शोभा की पिटाई करता था। चार दिन पहले सुनील के बडे़ बेटे शिवम (16) ने शराब पीने और मां को पीटने का विरोध किया तो सुनील ने शिवम के सिर में सिल-बट्टा मार दिया। शिवम लहुलुहान हो गया और उसको तुरंत उपचार के लिए सुभारती में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। शिवम की मौत से घर में कोहराम मच गया। 

Latest Videos

आरोपी पिता ने सिर में सिल-बट्टा से किया हमला 
जानकारी के अनुसार हत्यारोपी सुनील कुमार मजदूरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। आरोप है कि 14 जुलाई को सुनील शराब के नशे में पत्नी को पीट रहा था। बेटे शिवम ने इसका विरोध किया। इस पर सुनील ने शिवम के सिर में सिल-बट्टा मार दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल शिवम बेहोश हो गया। शोभा की चीख सुनकर भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया। 

आरोपी पिता की तलाश में जुटी
पुलिस ने बताया कि नामजद पिता की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने शोभा से तहरीर लेकर सुनील पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना कि फरार पिता की तलाश जारी है। हत्या में प्रयुक्त सिल-बट्टा बरामद कर लिया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस अपने स्तर से परिवार की मदद करेगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 
UPSRTC के एमडी ने गिराई दबंग इंचार्ज पर गाज, आलमबाग बस स्टेशन पर यात्री के साथ की थी मारपीट

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल