मुरादाबाद: जानिए आखिर क्यों मुस्लिम महिलाओं ने चारपाइ लगाकर रोका कांवड़ियों का रास्ता, पुलिस के उड़े होश

कावड़ यात्रा निकालने को लेकर अचानक दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। काफी देर तक बहस और हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कांवड़ियों को आगे बढ़ाया गया। 

मुरादाबाद: सावन के पावन माह में कांवड़ियों के बीच उत्साह दिखाई पड़ा रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ जगाहों पर बवाल की घटना भी सामने आ रही हैं। मेरठ में गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा मचाया था। वहीं एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मुस्लिम महिलाओं ने चारपाइयां लगाकर कांवड़ियों का रास्ता बंद कर दिया। जिससे कांवड़िए न निकल सकें। 

बहस और हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
कावड़ यात्रा निकालने को लेकर अचानक दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। काफी देर तक बहस और हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कांवड़ियों को आगे बढ़ाया गया। जानकारी के मुताबिक बिलारी में थाना सोनकपुर के ग्राम इब्राहिमपुर में जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों का रास्ता गांव की ही मुस्लिम महिलाओं ने रोक दिया। महिलाओं ने चारपाइयां घरों से लाकर रास्ते में लगा दीं और पीछे खड़ी हो गईं, जिससे कांवड़िए निकल नहीं पाए। 

Latest Videos

ये था पूरा मामला
कांवड़ियों और रास्ता रोकने वाली महिलाओं के बीच पहले बहस और फिर हंगामा होने लगा। कांवड़िए किसी भी कीमत पर वापस होने को तैयार नहीं थे और रास्ता रोकने वाली महिलाएं रास्ता खोलने को तैयार नहीं थीं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पहुंचे एसडीएम और सीओ बिलारी ने गांव के दोनों समुदाय के लोगों से जानकारी ली और फिर लोगों की एक पंचायत की। काफी देर तक समझाने के बाद आपसी सहमति के साथ कांवड़ियों को रास्ते से निकलने दिया गया। 

रास्ते के स्थाई समाधान की बात आई सामने
बता दें कि कांवड़ियों को सुरक्षा के साथ उनके स्थान तक पहुंचाया गया। पंचायत में गांव प्रधान की ओर से एक प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया गया जिसमें रास्ते के स्थाई समाधान की बात कही गयी है। साथ ही रास्ते का समाधान न होने या तय रूट पर कांवड़ यात्रा न निकालने पर मुहर्रम और बरावफात का जुलूस निकालने की धमकी भी दी गयी है।

आपसी सामंजस्य में कमी के कारण उत्पन्न हुई समस्या 
एसपी (देहात) ने बताया कि ग्राम इब्राहिमपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद गांव के ही कावड़ियों द्वारा जल लेकर आने के बाद आपसी सामंजस्य में कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे एसडीएम बिलारी, सीओ बिलारी और थाना अध्यक्ष सोनकपुर के द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों के आपसी सामंजस्य से समस्या का निराकरण कराया गया है। 

फिरोजाबाद: 22 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देने वाले गांव में नहीं फहराया जाएगा झंडा, जानिए क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा