UP News: अब यूपी में सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमार्टम, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम करने की अनुमति देते हुए आदेश जारी किया है। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को आदेश देते हुए अस्पतालों में व्यवस्थाएं पूरी करने की बात कही है। आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद मृतक के परिजनों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। 

Pankaj Kumar | Published : Nov 25, 2021 5:15 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 10:53 AM IST

लखनऊ: सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम(post mortem after sunset) को लेकर बीते दिनों केंद्र सरकार(Central government) की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसे सभी राज्य सरकारों को अपने अपने राज्य में लागू करना था। उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) में इस नियम को लागू करने के लिए पीएम हाउस(post mortem house) व अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। जिसके चलते  इस संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग(health department) के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद(Amit Mohan Prasad)  ने आदेश जारी कर दिया है।


अब सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमार्टम
यूपी के स्वास्थ्य विभाग का आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जाएगा। सूरज ढलने के बाद हुए पोस्टमार्टम से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम कराने संबंधी आदेश जारी किया था। इसमें सभी राज्यों को सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था।

सरकार के इस फैसले से मृतक के परिजनों को मिलेगी राहत
 एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने महानिदेशक स्वास्थ्य को भेजे आदेश में कहा कि सभी अस्पतालों में रात के समय भी पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की जाए। जहां व्यवस्थाएं हैं, वहां रात में पोस्टमार्टम शुरू कर दिया जाए। अन्य स्थानों पर जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी।
महानिदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि इस फैसले से मृतकों के परिजनों को राहत मिलेगी। अंग प्रत्यारोपण को भी बढ़ावा मिलेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि किसी तरह का कानूनी विवाद हो तो उसे साक्ष्य के तौर पर रखा जा सके।

ये भी जान लें- 
हत्या, आत्महत्या, संदिग्ध मामलों, क्षत-विक्षत शव आदि का पोस्टमार्टम रात में नहीं होगा, लेकिन इन मामलों में कानून व्यवस्था से जुड़ी परिस्थितियां होने पर पैनल बनाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Share this article
click me!