
लखनऊ: यूपी की राजनीति में एक और ट्विस्ट आता हुआ दिख रहा है। केशव मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मतभेदों के बाद पकंज पटेल ने इस्तीफा दिया है, हालांकि इस संबंध में फिलहाल कुछ स्पष्ट नही है।
मतभेद की वजह नही आई सामने
पंकज पटेल और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के बीच मतभेद की खबरे सामने आ रही है। लेकिन अभी तक इसकी कोई भी पुख्ता खबर सामने नही आई है। लेकिन उन्होंने अपनी ही पार्टी को अलविदा कह दिया है।
कौन है पंकज पटेल?
आइए आपको बताते हैं कि कौन है पंकज पटेल, बता दें कि बता दें कि पंकज पटेल निरंजन की शादी सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल से हुई है और पंकज भी राजनीति में काफी सक्रिय रहते है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि पंकज पटेल शादी के पहले से ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं। वे संघ के पूर्णकालिक सक्रिय सदस्य रहे है।
पहले भी सामने आ चुकी है पारिवारिक कलह
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर परिवार में कलह मची थी। सोनेलाल पटेल की दो बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच पहले से ही सियासी वर्चस्व के लिए अदावत दिखी है। इतनी ही नहीं सोनेलाल की तीसरी और सबसे छोटी बेटी अमन पटेल ने बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे। अमन पटेल ने यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर अपनी सबसे बड़ी बहन व अपना दल की कार्यकारी अध्यक्ष पल्लवी पटेल पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। साथ ही माता कृष्णा पटेल को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी।
लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों, 2024 चुनाव को लेकर कहीं ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।