
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज की रसोइया की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या (Hatya) कर दी गई है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, और जिला अस्पताल में देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दिया है।
महाराज को खाने में दिया जा चुका है जहर
घटना जिले के गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत साधना बाबूगंज क्षेत्र की है। मृतका के पति भास्कर द्विवेदी निवासी पूरे पंडित बाजगंज कोतवाली गौरीगंज ने मीडिया को बताया कि मौनी महाराज को एक बार खाने में जहर दिया गया था उसके बाद से 15-16 साल से हमारी पत्नी खाना बनाने जाती थी। आज सुबह आश्रम से 500 मीटर दूर किसी ने उसके सिर पर पीछे से वार करके हत्या किया। भास्कर द्विवेदी ने बताया कि पत्नी घर नही पहुंची तो हमने उसके नंबर पर फोन किया फोन उठा नही।
उसने आगे बताया कि फिर हमने मौनी महाराज के पास फोन किया तो वो कहने लगे कि तुम्हारी पत्नी यहां से निकली है। इसके बाद उन्होंने अपने आदमी भेजे तो उन्होंने महाराज को सूचना दिया जिस पर महाराज ने बिटिया के पास फोन करके बताया कि मम्मी रही नही। उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।