प्रयागराज: सीएम योगी से मिलने के लिए 7 साल का बादल लखनऊ के लिए पैदल रवाना, करना चाहता देश के लिए बड़ा काम

उड़ीसा के बुधिया सिंह के बारे में शायद आप भी जानते हों। वही बुधिया जिसने 7 साल की उम्र में पुरी से भुवनेश्वर तक 65 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 2 मिनट में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकार्ड बना था। अब बादल बुधिया के उस रिकार्ड को तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करना चाहता है। 

प्रयागराज: यूपी में वैसे तो आपने कई अनोखे काम होते हुए देखे होंगे। लेकिन किसी बच्चे को इतिहास रचते कम ही देखा होगा। प्रयागराज का बेटा बादल विंध्याचल धाम में मत्था टेकने के बाद लखनऊ CM आवास जाने के लिए दौड़ लगा रहा है। तीन दिन में वह आज गुरुवार को प्रयागराज पहुंचा। अब वह प्रयागराज से सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है। सात अगस्त को वह लखनऊ पहुंचेगा। वहां सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात रखेगा। बता दें कि बादल की उम्र महज 7 साल की है। 

बुधिया सिंह ने रचा था इतिहास
उड़ीसा के बुधिया सिंह के बारे में शायद आप भी जानते हों। वही बुधिया जिसने 7 साल की उम्र में पुरी से भुवनेश्वर तक 65 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 2 मिनट में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकार्ड बना था। अब बादल बुधिया के उस रिकार्ड को तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करना चाहता है। बादल 7 घंटे से कम समय में 65 किलोमीटर की दूरी करेगा।

Latest Videos

'देश का नाम रोशन करना चाहता है बादल'
बादल के कोच रजनीकांत ने बताया कि बादल पिछले डेढ़ साल से इस दौड़ के लिए अभ्यास कर रहा है। कोच बताते हैं कि बादल 65 किलोमीटर की दूरी तय कर बुधिया के रिकार्ड की बराबरी कर चुका है लेकिन वह किसी रिकार्ड में नहीं दर्ज है। इसलिए वह सीएम के आवास पर जाकर उनसे मिलना चाहता है। ताकि मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रतियोगिता हो और उसमें बादल रिकार्ड बनाने में कामयाब हो। मांडा थाना क्षेत्र के भौसरा नरोत्तम ललितपुर गांव का निवासी है। उसके पिता कृष्णकांत बिंद गांव में खेती किसानी करते हैं। मां अनीता देवी गृहणी हैं। मां कहती हैं कि उनका बेटा धावक बनना चाहता है, वह देश का नाम रोशन करना चाहता है। हम लोग उसके इस मुहिम में साथ हैं।

ग्रेटर नोएडा: घर पर चल रहा था इंटीरियर का काम, हथौड़ी से खेला गया खूनी खेल, जानें पूरा मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara