
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ 24 और 25 नवंबर को कानपुर दौरे (Kanpur Visit) पर रहेंगे। वह दो दिन शहर में रहेंगे। उनके कार्यक्रमों को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लैंड करेंगे।
आरटीपीसीआर जांच जरूरी
राष्ट्रपति 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन शाम पांच बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति से मिलने के लिए 24 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होना जरूरी है।
तीन दिन के दौरे पर कानपुर आ चुके हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीती 26 से 28 जून के तीन दिवसीय दौरे पर शहर आए थे। वह दिल्ली से विशेष प्रेसेडेंशियल ट्रेन से कानपुर आए थे। उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी आई थीं। राष्ट्रपति ने कानपुर देहात में स्थित अपने जन्मस्थान परौंख का दौरा भी किया था।
24 नवंबर को ये रहेगा कार्यक्रम
9.55 बजे- प्रस्थान,पालम एयरपोर्ट,दिल्ली
11.05 बजे- आगमन एयरपोर्ट कानपुर
11.35 बजे- आगमन हेलीपैड, चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल साइंस,नर्सिंग इंस्टिट्यूट, मेहरबान सिंह का पुरवा,कानपुर
12 बजे से 1 बजे तक- मुख्य अतिथि- पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
1.15 बजे- प्रस्थान हेलीपैड से
2 बजे- सर्किट हाउस आगमन
25 नवंबर को ये रहेगा कार्यक्रम
10.35 बजे- प्रस्थान,सर्किट हाउस
10.50 बजे- आगमन , हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU)
11 बजे से 12 बजे तक- HBTU कार्यक्रम में सहभागिता
12.35 बजे- एयरपोर्ट,कानपुर से प्रस्थान
1.55 बजे - आगमन,पालम एयरपोर्ट, दिल्ली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।