पुलिस ने 300 कांग्रेसियों को हिरासत में लिया, चार थानों की फोर्स और क्विक रिस्पांस टीम को भी पड़ा बुलाना

Published : Aug 05, 2022, 04:36 PM IST
पुलिस ने 300 कांग्रेसियों को हिरासत में लिया, चार थानों की फोर्स और क्विक रिस्पांस टीम को भी पड़ा बुलाना

सार

शहर और मिल एरिया के अलावा चार थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई। क्विक रिस्पांस टीम की गाड़ियां भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही लगा दी गईं। एक तरह से कांग्रेसियों को कार्यालय में ही नजरबंद करने की कोशिश की गई।

रायबरेली: यूपी में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस लगातार हल्लाबोल रही है। शुक्रवार को कांग्रेसियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर देखने को मिला है। इस दौरान  पुलिस ने तिलक भवन कार्यालय से 300 कांग्रेसियों को पकड़ा और पुलिस लाइंस ले गई। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों का हो हल्ला बंद हुआ।

कांग्रेसियों को कार्यालय में किया गया नजरबंद
गुरुवार को ही कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया था। इस बारे में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया था। कांग्रेसियों को रोकने के लिए तिलक भवन कार्यालय के बाहर ही बैरिकेडिंग कर दी गई। शहर और मिल एरिया के अलावा चार थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई। क्विक रिस्पांस टीम की गाड़ियां भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही लगा दी गईं। एक तरह से कांग्रेसियों को कार्यालय में ही नजरबंद करने की कोशिश की गई। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आक्रोशित कांग्रेसी दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय से बाहर निकले और नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस ने 300  कांग्रेसियों को हिरासत में लिया
करीब एक घंटे तक कांग्रेसी कार्यालय पर ही विरोध प्रदर्शन करते रहे। जब उन्होंने कलेक्ट्रेट जाने के लिए पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू की, तब उनको पकड़ कर क्यूआरटी की गाड़ियों में बैठाया जाने लगा। करीब 300 कांग्रेसियों को पकड़ कर पुलिस लाइंस ले जाया गया। अभी उन्हें वहीं पर रोका गया है। विरोध प्रदर्शन के लिए शहर के अलावा ग्रामीण अंचल से भी कांग्रेसियों को जिला मुख्यालय बुलाया गया था। कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और सीओ सिटी वंदना सिंह सुबह 10 बजे से ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर आकर डटी रहीं। सीओ सिटी ने बताया कि लगभग 300 कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, अतुल सिंह, विनय द्विवेदी, विजय शंकर अग्निहोत्री, मृत्युंजय शुक्ला, वीके शुक्ला, रोहित सिंह, धीरज श्रीवास्तव, कमल सिंह, राकेश सिंह राणा, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

बहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!