UP News: राजस्थान से आए बेरोजगारों ने कहा- जब तक प्रियंका से मुलाकात नहीं हो जाती जारी रहेगा अनशन

सार

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा युवा बेरोजगारों को ब्लैकमेलर एजेंट बताकर कांग्रेस ने युवाओं का अपमान किया है। 

लखनऊ: बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर शहीद स्मारक पर पिछले 48 दिन से आंदोलन जारी है वहीं उत्तर प्रदेश लखनऊ कांग्रेस (Lucknow Congress) कार्यालय के बाहर 4 दिन से राजस्थान (Rajsthan News) बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) सहित चार महिला बेरोजगारों का अनशन जारी है। उपेन यादव का कहना है क‍ि बेरोजगारों की मांगों को मानने की बजाय लगातार कांग्रेस के नेता युवा बेरोजगारों को बीजेपी (BJP) का एजेंट, ब्लैकमेलर बताकर बदनाम किया जा रहा है जो राजस्थान के करोड़ों युवाओं को अपमान है। 

युवा बेरोजगारों में आक्रोश 
पिछले 4 दिन से लखनऊ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केवल झूठ के ऊपर झूठ बोल रहे है। बेरोजगारों की समस्याओं को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तक पहुंचाने की कोशिश तक नहीं की और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दो बार 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की लिस्ट ली और कहा जल्द ही आपके प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) से मिलवाया जाएगा और उसके बाद प्रियंका गांधी से मिलवाया जाएगा लेकिन अभी तक किसी से भी नहीं मिलवाया गया। 

Latest Videos

'कांग्रेस ने युवाओं का अपमान किया'
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा युवा बेरोजगारों को ब्लैकमेलर एजेंट बताकर कांग्रेस (Congress) ने युवाओं का अपमान किया है। इसलिए सबसे पहले कांग्रेस को युवा बेरोजगारों से माफी मांगनी चाहिए औऱ फिर जल्द से जल्द प्रियंका गांधी से मिलवाकर बेरोजगारों की मांगों को पूरा करके अपना वादा पूरा करना चाहिए, और यदि हम भाजपा के ब्लैकमेलर और एजेंट है तो 1 दिसंबर 2018 को राहुल गांधी जी से मिलवाकर कांग्रेस कार्यालय में 4 दिसंबर 2018 को राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाकर युवा बेरोजगारों से समर्थन क्यों लिया था और यदि एजेंट और ब्लैकमेलर है तो सबूत पेश करें हम तुरंत उत्तर प्रदेश से राजस्थान चले जाएंगे। 

बेरोजगार एकीकृत महासंघ की यह है मांगें
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर तले निम्नलिखित मांगों को लेकर आंदोलन जारी है... 

1 -नर्सिंग भर्ती 2013 के वंचित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए
2-प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 चिकित्सा विभाग की चयन सूची जल्द से जल्द जारी की जाए
3- स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद जल्द से जल्द जोड़कर सूची जारी की जाए
4-रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 5000 पदों पर विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए
5-रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 31000 से बढ़ाकर 50000 किया जाए
6-शिक्षक भर्ती 2012 मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में प्रार्थना पत्र दिया जाए
7- रीट शिक्षक भर्ती 2018 को जल्द से जल्द पूरी की जाए
8- पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013  का नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए
9- टेक्निकल हेल्पर,पंचायतराज jen, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती, फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड ,
(पीटीआई भर्ती के 461पदों की संख्या बढ़ाकर 2000 पदों पर ) की विज्ञप्तिया जल्द से जल्द जारी की जाए 
10- नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र पर दर्ज 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों के मुकदमे वापस ले जाए
11- प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाए
12 - चिकित्सा विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्तिया जल्द से जल्द जारी की जाए
13- बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए
14- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में एवं परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में दिया जाए और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए 
15-प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाई जाए

Video: प्रियंका गांधी से मिलने लखनऊ पहुंचे राजस्थान के बेरोजगार, जानें क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”