संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर

आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 8:55 AM IST

संभल: जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह से अस्पताल में लगी पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था फेल हो गई। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में मरीज नहीं उपस्थित नहीं थे। फिलहाक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मरीजों को आनन-फानन में निकाला गया अस्पताल परिसर से बाहर
आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पौने 12 बजे के आसपास अस्‍पताल की तीसरी पर कर्मचारियों ने आग देखी।

वार्ड में नहीं भर्ती था मरीज  
कर्मचारियों ने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इस दौरान अस्‍पताल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बिल्डिंग के अन्‍य फ्लोर पर मौजूद लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। अस्‍पताल प्रशासन ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी वहां कोई मरीज भर्ती नहीं था। आग में कुछ लैब उपकरण और वार्ड में रखे कुछ सामान जल गए हैं। 

दुकाने जलकर हुई राख
वहीं सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि बाद में दमकर गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 14 अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

Share this article
click me!