संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर

आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 8:55 AM IST

संभल: जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह से अस्पताल में लगी पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था फेल हो गई। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में मरीज नहीं उपस्थित नहीं थे। फिलहाक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मरीजों को आनन-फानन में निकाला गया अस्पताल परिसर से बाहर
आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पौने 12 बजे के आसपास अस्‍पताल की तीसरी पर कर्मचारियों ने आग देखी।

Latest Videos

वार्ड में नहीं भर्ती था मरीज  
कर्मचारियों ने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इस दौरान अस्‍पताल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बिल्डिंग के अन्‍य फ्लोर पर मौजूद लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। अस्‍पताल प्रशासन ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी वहां कोई मरीज भर्ती नहीं था। आग में कुछ लैब उपकरण और वार्ड में रखे कुछ सामान जल गए हैं। 

दुकाने जलकर हुई राख
वहीं सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि बाद में दमकर गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 14 अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे