संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर

Published : Jun 28, 2022, 02:25 PM IST
संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर

सार

आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

संभल: जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह से अस्पताल में लगी पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था फेल हो गई। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में मरीज नहीं उपस्थित नहीं थे। फिलहाक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मरीजों को आनन-फानन में निकाला गया अस्पताल परिसर से बाहर
आग लगने के बाद बिल्डिंग के अन्‍य वार्डों से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर धुआं और आग देखते ही अस्‍पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पौने 12 बजे के आसपास अस्‍पताल की तीसरी पर कर्मचारियों ने आग देखी।

वार्ड में नहीं भर्ती था मरीज  
कर्मचारियों ने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इस दौरान अस्‍पताल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बिल्डिंग के अन्‍य फ्लोर पर मौजूद लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। अस्‍पताल प्रशासन ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी वहां कोई मरीज भर्ती नहीं था। आग में कुछ लैब उपकरण और वार्ड में रखे कुछ सामान जल गए हैं। 

दुकाने जलकर हुई राख
वहीं सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि बाद में दमकर गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 14 अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!