
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के सात और आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। एसबी शिरोडकर अब लखनऊ के नए सीपी होंगे। इसी तरह बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त रहे डीके ठाकुर और कानपुर के सीपी रहे विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत रखा गया है।
इन सात आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
लखनऊ और कानपुर के पुलिस अफसर बदले गए, एस. बी. शिरोडकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ बने, बी.पी. जोगदण्ड पुलिस कमिश्नर कानपुर बने, डीके ठाकुर को प्रतीक्षारत किया गया, विजय कुमार मीना भी प्रतीक्षारत किए गए, विजय कुमार डीजी सीबीसीआईडी बने, गोपाल लाल मीना डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने
विजय कुमार मौर्य डीजी होमगार्ड बनाए गए।
प्रशासन व्यवस्था में कोई चूक न हो इस लिए योगी सरकार लगातार हर क्षेत्र में तबादला कर रही है।अभी बीते दिनों कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसके बाद आज 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है।
बीते दिनों हुआ था बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। बीते दो दिन पहले यानी शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। शुक्रवार रात को 13 आइएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है। वहीं, राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम बदले गए हैं। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा अब प्रयागराज के मंडलायुक्त होंगे।
वाराणसी में जिलाधिकारी की कमान अब एस. राजलिंगम संभालेंगे। राजलिंगम अभी तक कुशीनगर में डीएम थे। वहीं, उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी। बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है। वहीं, कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे।
अंबेडकरनगर में सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार कानपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। योगी सरकार ने इसके अलावा 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। बता दें कि इसके पहले पिछले माह सात जून को यूपी में बड़े स्तर पर आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें लखनऊ और कानपुर समेत नौ जिलों के डीएम के फेरबदल भी शामिल थे। इसके अलावा कई मुख्य विकास अधिकारी भी इधर से उधर किए गए थे।
यूपी पुलिस के सिपाही ने छुट्टी के लिए किया अजीबोगरीब अवेदन, बलिया जिले में पत्र बना चर्चा का विषय
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।