UP News: कोचिंग जा रही छात्रा से शोहदे ने की छेड़छाड़, शादी न करने पर दी अपहरण की धमकी, FIR दर्ज


यूपी के पीलीभीत में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ पड़ोस के रहने वाले शोहदे ने बीच रास्ते रोककर छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, शोहदे ने छात्रा पर शादी न करने पर अपहरण करने का दबाव बनाया। पीड़िता जब अपने पिता के साथ शोहदे के घर शिकायत के लिए पहुंची, तो उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)  में महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के पीलीभीत(Pilibhit) से महिला अपराध(Women Crime) स जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से जबरन शादी का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर शोहदे ने छेड़छाड़ करने के साथ अपहरण(kidnap) करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, परिजनों के विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के लोगों की मदद से पिता-पुत्री की पिटाई लगा दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

कोचिंग जा रही थी छात्रा, बीच रास्ते रोककर शोहदे ने की शादी न करने पर अपहरण की धमकी
पूरा मामला बीते 25 नवम्बर का है। जहां नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक छात्रा अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाले अजीम और शादाब छात्रा से मौका देखकर छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं, शोहदों ने छात्रा पर शादी का दबाव भी बनाया। जब छात्रा ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो शोहदे ने विरोध करने पर उसका अपहरण करने की धमकी दे डाली। 

Latest Videos

शोहदे की शिकायत करने गए पिता पुत्री की कर दी पिटाई
बीच सड़क माहौल बिगड़ता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसके चलते आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो सभी परिवारवालों के होश उड़ गए। छात्रा अपने पिता के साथ आरोपियों के घर उनकी करतूतों की शिकायत करने पहुंची। इसपर उसके परिवार के लोगों ने मिलकर शिकायत करने पहुंचे, पिता-पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। 

5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
घटना के दौरान आस पास के लोगों ने दोनों को बचाया। जिसके बाद मामला स्थानीय पुलिस तक जा पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने अजीम, शादाब, नसरीन, शमीम और मुजीब के खिलाफ गंभर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल रामसेवक ने बताया छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi