सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत

Published : May 20, 2022, 04:31 PM IST
सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत

सार

दुर्घटना जयसिंहपुर कोतवाली के बहली भोजा का पुरवा गांव के पास हुई है। इस दौरान कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। आस पास के लोग घटना स्‍थल पर पहुंचे और दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। लोगों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया तब तक एक की मौत हो चुकी थी। 

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार की तरफ से गड्ढा मुक्त सड़क होने के तमाम दावे किए जातें हों लेकिन जो सच्चाई है वह रोजाना हो रहे सड़क हादसों और आए दिन आ रहीं सड़कों की तस्वीरों से बयां हो रही है। टांडा-बांदा हाईवे पर शुक्रवार हुए सड़क हादसे में बस्ती जिले में तैनात संयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट बीडीओ की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

कार चालक को हल्की चोट
दुर्घटना जयसिंहपुर कोतवाली के बहली भोजा का पुरवा गांव के पास हुई है। इस दौरान कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। आस पास के लोग घटना स्‍थल पर पहुंचे और दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। लोगों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया तब तक एक की मौत हो चुकी थी। 

सड़क पर मौजूद गड्ढे में पलटी कार
बस्ती जिले के नगर कोतवाली के बैरियहवा में रहने वाले भुआल सिंह कार से प्रयागराज जा रहे थे। कार पिपरा निवासी पवन कुमार चला रहा था। सुबह करीब 6:00 बजे कार बहली भोजा का पुरवा गांव के पास पहुंची थी ही कि अचानक असंतुलित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। 

आसपास के लोग तत्काल मदद को पहुंचे और दोनों लोगों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने भुआल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। चालक के मुताबिक, भुआल बस्ती जिले के गौर ब्लाक में संयुक्‍त खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें पदोन्नति मिली थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार कार पलटने से यह हादसा हुआ। यहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन जिम्‍मेदार इसकी ओर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं।

ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट