
सुल्तानपुर: बीते एक दिन पहले परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात ड्राइवर अब्दुल मोबीन की मौत के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। पत्नी का रो-रो कर बुला हाल है। तो वहीं अब्दुल मोबीन की तीन बेटियों को सर से पिता का साया उठ गया है। पूरे परिवार की देखरेख करने वाले इकलौते मोबीन ही थे। जो कि दुनिया छोड़कर चले गए।
3:50 पर बजी फोन की घंटी
सोमवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास अब्दुल मोबीन घर से ड्यूटी के लिए निकले। परिवार वाले उनके जाने के बाद सो गए। तड़के करीब 3:50 पर घर पर फोन आया की मोबीन दुनिया में नहीं रहे। वो बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। बेटों और आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा सीने के ऊपर आधा धड़ पहचान में ही नहीं आ रहा था। बता दें कि करीब 10 साल पहले मोबीन संविदा पर तैनात हुए थे, वर्तमान में उन्हें 5 हजार पगार मिलती थी। इस हादसे के बाद पत्नी जहांआरा, बेटियां फरहीन (24), फिजा (21) और सना (17) व बेटे जीशान (14) और फैजान (9) का रो-रो कर बुरा हाल है।
ऐसे हुई थी दर्दनाक घटना
लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा चेकिंग कर रहे थे। इस बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उधमपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंद डाला। घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कांस्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई थी।
अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद सबसे पहले एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगो के बयान दर्ज किए। इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद, डीआईजी अयोध्या रेंज अमरेंद्र प्रताप सिंह व डीएम रवीश गुप्ता ने शाम को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। गोसाईंगंज थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार वर्मा की तहरीर पर ट्रक नंबर UP 33 AT 7419 के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्रक रायबरेली जिले में पंजीकृत है। ट्रक पर लोहे की चादरें लदी थीं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।
ट्रक का नहीं था इंश्यारेंस
ट्रक संख्या UP 33 AT 7419 ने सिपाही व संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचला है उसका ओनर रायबरेली जिले का मुफीस अहमद है। इसका इंश्यारेंस 5 जनवरी 2021 को खत्म हो चुका है। वही ट्रक का 21 नवंबर 2021 को 2हजार रुपए का चालान और 22 जुलाई 2022 को 54 हजार का चालान भी हुआ है। दोनों ही चालान अभी पेंडिंग में है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।