सुल्तानपुर हादसा: अभी पढ़ रहे हैं बेटे, आखिर कौन पीले करवाएगा ड्राइवर की बेटियों के हाथ

लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा चेकिंग कर रहे थे। इस बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उधमपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंद डाला।

सुल्तानपुर: बीते एक दिन पहले परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात ड्राइवर अब्दुल मोबीन की मौत के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। पत्नी का रो-रो कर बुला हाल है। तो वहीं अब्दुल मोबीन की तीन बेटियों को सर से पिता का साया उठ गया है। पूरे परिवार की देखरेख करने वाले इकलौते मोबीन ही थे। जो कि दुनिया छोड़कर चले गए। 

3:50 पर बजी फोन की घंटी
सोमवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास अब्दुल मोबीन घर से ड्यूटी के लिए निकले। परिवार वाले उनके जाने के बाद सो गए। तड़के करीब 3:50 पर घर पर फोन आया की मोबीन दुनिया में नहीं रहे। वो बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। बेटों और आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा सीने के ऊपर आधा धड़ पहचान में ही नहीं आ रहा था। बता दें कि करीब 10 साल पहले मोबीन संविदा पर तैनात हुए थे, वर्तमान में उन्हें 5 हजार पगार मिलती थी। इस हादसे के बाद पत्नी जहांआरा, बेटियां फरहीन (24), फिजा (21) और सना (17) व बेटे जीशान (14) और फैजान (9) का रो-रो कर बुरा हाल है।

Latest Videos

ऐसे हुई थी दर्दनाक घटना
लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा चेकिंग कर रहे थे। इस बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उधमपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंद डाला। घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कांस्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद सबसे पहले एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगो के बयान दर्ज किए। इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद, डीआईजी अयोध्या रेंज अमरेंद्र प्रताप सिंह व डीएम रवीश गुप्ता ने शाम को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। गोसाईंगंज थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार वर्मा की तहरीर पर ट्रक नंबर UP 33 AT 7419 के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्रक रायबरेली जिले में पंजीकृत है। ट्रक पर लोहे की चादरें लदी थीं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।

ट्रक का नहीं था इंश्यारेंस 
ट्रक संख्या UP 33 AT 7419 ने सिपाही व संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचला है उसका ओनर रायबरेली जिले का मुफीस अहमद है। इसका इंश्यारेंस 5 जनवरी 2021 को खत्म हो चुका है। वही ट्रक का 21 नवंबर 2021 को 2हजार रुपए का चालान और 22 जुलाई 2022 को 54 हजार का चालान भी हुआ है। दोनों ही चालान अभी पेंडिंग में है।

सुल्तानपुर: रोकने का इशारा करने पर ट्रक ड्राइवर ने बढ़ाई स्पीड, ARTO प्रवर्तन दल के सिपाही और ड्राइवर की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News