सुल्तानपुर: रोकने का इशारा करने पर ट्रक ड्राइवर ने बढ़ाई स्पीड, ARTO प्रवर्तन दल के सिपाही और ड्राइवर की मौत

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज और थानाध्यक्ष संदीप राय मौके पर पहुंचे। दोनों कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इस ट्रक पर लोहे की चादर लदी हुई थी। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 10:27 AM IST

सुल्तानपुर: यूपी में सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को रौंदे जाने के मामले बढ़ते जा रहे है। एक ट्रक ड्राइवर ने एआरटीओ प्रवर्तन दल के एक सिपाही और ड्राइवर को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं लघु शंका जाने की वजह से एआरटीओ प्रवर्तन की जान बच गई। मौके पर ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। 

ट्रक पर लदी थी लोहे की चादर
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज और थानाध्यक्ष संदीप राय मौके पर पहुंचे। दोनों कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इस ट्रक पर लोहे की चादर लदी हुई थी। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

Latest Videos

रोकने का इशारा करने पर ट्रक ड्राइवर ने बढ़ाई रफ्तार
गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास एआरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार वर्मा मंगलवार की सुबह करीब चार बजे लखनऊ-बलिया मार्ग पर चेकिंग के लिए निकले थे। वे माधवपुर छतौना गांव के पास गाड़ी से नीचे उतरकर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सुल्तानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक को टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा।  एआरटीओ में संविदा पर तैनात ड्राइवर अब्दुल मोबीन और सिपाही अरुण सिंह ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया।

ट्रक मालिक से संपर्क करने में जुटी पुलिस
घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कांस्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुल्तानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे ट्रक का पता रायबरेली जिले से जोड़ कर सामने आ रहा है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। 

सीओ कृष्णकांत ने बताया कि सरोज डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन बाल बाल बच गए हैं। लघुशंका जाने की वजह से मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। 

एआरटीओ प्रवर्तन आर के वर्मा ने बताया कि चेकिंग से लौटते के दौरान मुझे लघुशंका महसूस हुई । मैं गाड़ी किनारे खड़ी कर सड़क के किनारे चला गया। इसी बीच ट्रक आया और उसने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर ना होने की वजह से मैं बाल-बाल बच गया। 
लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को लगा बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma