वाराणसी में मातम में बदलीं शादी की खुशियां, दो भाईयों की गई जान

चंदौली से शादी में शामिल होने आया युवती का चचेरा भाई सोमवार की देर रात घर के समीप स्थित पड़ोसी के कुएं में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए कुएं में युवती का ममेरा भाई उतरा। मगर, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दम घुटने से दोनों युवकों की मौत हो गई।

Ashish Mishra | Published : May 24, 2022 6:45 AM IST / Updated: May 24 2022, 12:16 PM IST

वाराणसी: फुलवरिया इमलिया घाट इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। चंदौली से शादी में शामिल होने आया युवती का चचेरा भाई सोमवार की देर रात घर के समीप स्थित पड़ोसी के कुएं में गिर पड़ा। 

कुएं में गिरे युवक को बचाने में गई एक की जान
चंदौली से शादी में शामिल होने आया युवती का चचेरा भाई सोमवार की देर रात घर के समीप स्थित पड़ोसी के कुएं में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए कुएं में युवती का ममेरा भाई उतरा। मगर, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दम घुटने से दोनों युवकों की मौत हो गई।

Latest Videos

मंगलवार की सुबह सूचना पाकर कैंट थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक उसका भाई रोहित कुमार (25) अपने रिश्तेदार मोतीचंद की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए फुलवरिया इमलिया घाट स्थित उनके घर 22 मई को आया था। 23 मई की रात 2 बजे के लगभग शादी के दौरान बलारपुर सकलडीहा निवासी संतोष असावधानी के कारण पड़ोसी के कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी पाकर रोहित एक हाथ से रस्सी पकड़ कर कुएं में उतरा।

संतोष को लेकर रोहित रस्सी के सहारे ऊपर आ रहा था। इसी बीच जहरीली गैस के कारण रोहित का दम घुटने लगा तो रस्सी उसके हाथ से छूट गई और दोनों नीचे कुएं में गिर गए। काफी प्रयास के बाद भी दोनों को कुएं से बाहर निकलने में सफलता नहीं मिली तो सूचना पुलिस को दी गई।

हादसे के बाद मचा कोहराम
सुभाष ने बताया कि जिस युवती की शादी हुई है, रोहित उसका ममेरा भाई और संतोष चचेरा भाई था। दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सामान्य तरीके से शादी की रस्में पूरा कर युवती की विदाई कर दी गई। चर्चा यह भी रही कि संतोष शराब के नशे में कुएं में गिरा था, लेकिन इसे लेकर परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

आजमगढ़ में पैसे, डर के सहारे चल रहा था धर्मांतरण का खेल, वीएचपी की शिकायत पर ऐसे खुला पूरा राज

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ