ड्राइवर को आ गयी नींद, दूसरी लेन में पहुंच गया ट्रक, कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 4:37 AM IST

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुबह-सुबह हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। 

Latest Videos

नींद आने के कारण हुआ हादसा
सुबह करीब पांच बजे लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर जाली को तोड़ते हुए वह दूसरी पट्टी में पहुंच गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उससे भिड़ गयी।

कार में सवार 6 लोगों मे से चार की मौत
भीषण हादसे में कार पर सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया गया लेकिन चार लोग पहले ही सांस तोड़ चुके थे जिनको को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में कार चला रहे अखिलेश मिश्रा, पत्नी बबीता मिश्रा, बेटी प्रियांशु मिश्रा व भतीजी ज्योति मिश्रा शामिल है। संतोष मिश्रा व स्वरूप का इलाज चल रहा है। सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं। हसनगंज स्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडे ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में ही कराया गया है।

इस समय ना करें ड्राइविंग
जानकारों के मुताबिक अक्सर देखने को मिलता है कि सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच में सड़क हादसे होते हैं। माना जाता है कि यही वो समय होता है जब सबसे ज्यादा नींद आती है। इसके बावजूद लोग ऐसे समय में ड्राइविंग करते हैं। ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे नींद आ जाने ही प्रमुख कारण होता है। 

यूपी में बेटियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, ट्यूशन फीस होगी माफ, इनको मिलेगा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता