स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर पेट में मारी ब्लेड मारी

Published : Jun 23, 2022, 03:31 PM IST
स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर पेट में मारी ब्लेड मारी

सार

छात्रा का कहना है कि वह अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी देर हो जाने के बाद वह पैदल घर को चल दी। इसी दौरान स्कूल के बाहर दो युवक स्कूल की ड्रेस में आए और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध किया था उसके पेट मे ब्लेड से वार कर दिया।

जितेंद्र मिश्रा, उन्नाव

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपिनाथपुरम मोहल्ले में स्तिथ एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा की आज छुट्टी तय समय से आधा घण्टे पहले हो गई। छात्रा के परिजन रोजाना उसे स्कूल लेने जाते थे। आज छात्रा पहले ही स्कूल से निकल पड़ी। इसी दौरान स्कूल की ड्रेस में आये दो युवक उसका हाँथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके पेट मे ब्लेड मार दी। 

घर में छिपकर जान बचाई
चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भाग गए। छात्रा ने पास के एक घर में छिपकर जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गोपिनाथपुरम मोहल्ले में स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आज़ाद नगर मोहल्ले की रहने वाली एक दसवीं की छात्रा की आज दोपहर साढ़े बारह बजे छुट्टी हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं घर चले गए। 

स्कूल की ड्रेस में आए थे आरोपी
छात्रा का कहना है कि वह अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी देर हो जाने के बाद वह पैदल घर को चल दी। इसी दौरान स्कूल के बाहर दो युवक स्कूल की ड्रेस में आए और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध किया था उसके पेट मे ब्लेड से वार कर दिया। छात्रा चीखने लगी गई दोनो युवक मौके से भाग गए। उधर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ओर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुचे ओर जांच पड़ताल की।

प्रेम-प्रसंग के मामले की चर्चाएं
छात्रा ने अपने बयानों में बताया कि वह दोनों युवकों को नही जानती है उसके द्वारा दी गई जानकारी से घटना सुलझ नही रही है। जिसने भज घटनाक्रम देखा वह सभी प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रहे है।
कानपुर हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, लगातार आ रही थी कॉल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर