UP Chunav 2022: गोरखपुर में बोले CM योगी- 10 मार्च को होगा विपक्ष का सूपड़ा साफ, फिर चलेगा बुलडोजर

Published : Mar 01, 2022, 12:40 PM IST
UP Chunav 2022: गोरखपुर में बोले CM योगी- 10 मार्च को होगा विपक्ष का सूपड़ा साफ, फिर चलेगा बुलडोजर

सार

गोरखपुर में रोड शो का समापन करते हुए योगी ने कहा कि उमड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सुशासन, विकास एवं राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता व ईमानदारी से किए गए कार्य पर भी मुहर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है। 10 मार्च को प्रदेश में बुलडोजर वापस आ चुका होगा। 

गोरखपुर: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि आतंकियों के पैरोकार और अपराधियों को संरक्षण देने वाले विपक्ष का सूपड़ा 10 मार्च को साफ हो जाएगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आतंकवादियों के समर्थक, अपराधियों के संरक्षक और भ्रष्टाचारी कहीं नजर नहीं आएंगे।

गोरखपुर में रोड शो का समापन करते हुए योगी ने कहा कि उमड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सुशासन, विकास एवं राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता व ईमानदारी से किए गए कार्य पर भी मुहर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है। 10 मार्च को प्रदेश में बुलडोजर वापस आ चुका होगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से भगवा रंग पर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि भगवा रंग भारतीयता का प्रतीक है। ऊर्जा का प्रतीक है। भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही है।

सैफई खानदान का विकास ही सपा का एजेंडा
इसके पूर्व एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सड़क, बिजली, पानी और गरीबों का कल्याण कभी सपा का एजेंडा नहीं रहा। सपा नारा तो सबके साथ का लगाती है लेकिन विकास केवल सैफई खानदान का करती है। जिसकी नीयत में खोट हो, उससे विकास की उम्मीद करना बेमानी है। मुख्यमंत्री रविवार को कैंपियरगंज में भाजपा प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में सभा का संबोधित कर रहे थे।

पिछली सरकारों ने केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई
योगी ने कहा कि सपा के शासन में गरीबों और विकास का पैसा पेशेवर अपराधी, माफिया और इत्र वाले तिजोरी में कैद कर लेते थे। भाजपा सरकार ने उसे बाहर निकालकर गरीबों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रचंड आंधी को देखकर विपक्षी दलों में विदेश भागने की होड़ लग गई है। बड़े नेता इंग्लैंड तो छुट भइया नेपाल भागने की फिराक में हैं, इसलिए हमने नेपाल बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। विकास की परियोजनाएं गिनाते हुए योगी ने कहा कि यह कार्य पिछली सरकारें भी कर सकती थीं लेकिन उनके पास इसके लिए फुर्सत नहीं थी क्योंकि उनके एजेंडे में विकास था ही नहीं। विकास के नाम पर उन्होंने केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई। हमने विकास के लिए बुलडोजर जैसा यंत्र दिया जो हाई-वे बनाता है और माफियाओं पर भी चलता है। सपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि चुनाव से पहले न दिखने वाले चुनाव के बाद भी गायब हो जाएंगे।

त्रेता युग से है श्रीराम और निषाद समाज का साथ
निषाद मतदाताओं को साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीराम और निषाद समाज का साथ त्रेतायुग से मिलता आ रहा है। ऐसे में निषाद समाज कभी रामद्रोहियों से हाथ मिला ही नहीं सकता। उन्होंने बताया कि हम श्रृंगेरपुर में निषाद राज की भव्य प्रतिमा और भव्य स्मारक बना रहे हैं।

चौरी चौरा के प्रत्याशी श्रवण निषाद और गोरखपुर ग्रामीण के प्रत्याशी विपिन सिंह के पक्ष में बेलवार में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार सुरक्षा और विकास दोनों की गारंटी देती है। प्रदेश अगर माफिया, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के हाथों से लुटने से बचेगा तभी चारो ओर विकास कार्य होगा। सरकार ने बुलडोजर का बेहतरीन उपयोग किया है और यह उपयोग चलता रहे, इसके लिए एक बार फिर भाजपा सरकार चाहिए।

सपा सरकार कोरोना वैक्सीन भी ब्लैक बिकती
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी पर काबू पा लिया। जांच , इलाज और टीका सब मुफ्त उपलब्ध कराया। अगर समाजवादी पार्टी होती तो बाजार में वैक्सीन भी ब्लैक मिलती।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान