UP Chunav Result 2022: धर्म नगरी मथुरा में भाजपा का डंका, पांचों सीटों पर ऐतिहासिक जीत

Published : Mar 11, 2022, 09:15 AM ISTUpdated : Mar 11, 2022, 09:26 AM IST
UP Chunav Result 2022: धर्म नगरी मथुरा में भाजपा का डंका, पांचों सीटों पर ऐतिहासिक जीत

सार

कान्हा की नगरी मथुरा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इनमें से सबसे अहम है मांट विधानसभा सीट जहां कभी बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई और लगातार आठ बार के विधायक और बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा के इर्द-गिर्द ही इस सीट की राजनीति घूमती थी लेकिन इस बार भाजपा के राजेश चौधरी ने श्याम के किले को ध्वस्त कर एक बड़ी जीत हासिल की है।

मथुरा: 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मथुरा में भाजपा ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। भाजपा की ऐतिहासिक जीत से कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता कहीं मिठाई बांट रहे हैं तो कहीं आतिशबाजी कर अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी ने मथुरा विधानसभा के साथ- साथ अन्य विधानसभाओं पर भी अपना कब्जा कर लिया है। 

कान्हा की नगरी मथुरा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इनमें से सबसे अहम है मांट विधानसभा सीट जहां कभी बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई और लगातार आठ बार के विधायक और बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा के इर्द-गिर्द ही इस सीट की राजनीति घूमती थी लेकिन इस बार भाजपा के राजेश चौधरी ने श्याम के किले को ध्वस्त कर एक बड़ी जीत हासिल की है। वहीं गोवर्धन, मथुरा-वृंदावन, बलदेव और छाता में भाजपा को एक बार फिर फतह मिली है। 

जिले की गोवर्धन विधानसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है इस बार यहां से ठा. मेघश्याम सिंह बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की है। पिछली बार बीजेपी के ही कारिंदा सिंह यहां से विधायक थे। मेघश्याम सिंह ने 1 लाख 1 सौ 99 वोट हासिल किए तो वहीं बसपा प्रत्याशी राजकुमार रावत को 57692 वोट ही मिले जबकि सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी प्रीतम 55679 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। गोवर्धन सीट पर मेघश्याम सिंह ने 42507 वोट से जीत हासिल की है।

श्रीकांत को लगातार दूसरी बार 1 लाख से अधिक से मिली जीत
मथुरा-वृंदावन सीट पर बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने लगातार दूसरी बार 1 लाख से अधिक वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस सीट पर श्रीकांत शर्मा को 158859 वोट प्राप्त किए हैं जबकि कांग्रेस के प्रदीप माथुर 49056 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे वहीं बसपा के एसके शर्मा 31551 वोट पाकर तीसरे नम्बर पर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा को 1 लाख 9 हज़ार 803 वोट से जीत दर्ज की है।

छाता में फेल हुआ गठबंधन का जादू, बीजेपी के लक्ष्मीनारायण जीते
छाता सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने भी गठबंधन प्रत्याशी ठा. तेजपाल सिंह को हराया है। छाता विधानसभा में 30 राउंड तक हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण को 102414 मत प्राप्त हुए जबकि गठबंधन प्रत्याशी ठा. तेजपाल सिंह को 75486 वोट ही मिल सके। इस तरह चौ. लक्ष्मीनारायण ने ठा. तेजपाल सिंह को 48894 मतों से पराजित कर दिया।

बलदेव में फिर बीजेपी के पूरन प्रकाश ने फहराया जीत का परचम
जाट बाहुल्य बलदेव सीट (सुरक्षित) पर भी सपा-रालोद गठबंधन कोई खास असर नहीं दिखा। यहां से भाजपा के पूरन प्रकाश ने एक बार फिर जीत का परचम लहराते हुए गठबंधन प्रत्याशी बबिता देवी को परास्त किया है। 30वें राउंड की मतगणना तक बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश ने 92063 वोट प्राप्त किए जबकि गठबंधन प्रत्याशी बबिता देवी को 76450 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे और बसपा के अशोक कुमार सुमन 43463 वोट हासिल कर तीसरे नम्बर पर रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर