वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम संगठनों ने की अपील, कहा- किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं

नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके मद्देनजर शहर से लेकर गांवों तक जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए अफसरों ने कहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 7:15 AM IST

वाराणसी: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि आज पूरे युपी के कई जिलों मे अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रशासन जारी है। ऐसे में जुमे की नमाज भी होनी है। इसको लेकर मुस्लिम संगठनों ने अपील की है कि नमाज अदा करने के बाद मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से अपना कामकाज करें। किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है।

नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके मद्देनजर शहर से लेकर गांवों तक जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए अफसरों ने कहा है।

Latest Videos

अफवाहों पर कतई ध्यान न देने की अपील
ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी, बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी और जमीयत उलमा-ए-उत्तर प्रदेश सहित अन्य संगठनों ने मुसलमानों के लिए अपील जारी की है। खासतौर से नौजवानों से कहा है कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले इस शहर में अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। संयम का परिचय देते हुए सद्भाव बना कर रखें। 

कोई शरारत करने का प्रयास भी करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि कुछ लोगों की शरारत की वजह से सभी लोगों पर सवाल उठते हैं। इसलिए ऐसा कोई काम न हो कि माहौल बिगड़े।

पुलिस कमिश्नर ने किया कानून व्यवस्था प्रभावित ना होने का दावा
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि किसी भी सूरत में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। गड़बड़ी का प्रयास करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। 

दंगा नियंत्रक उपकरणों से लैस होकर फोर्स पैदल गश्त कर रही है औ अफसर संभ्रांत लोगों के नियमित संपर्क में है। थाना और चौक प्रभारियों को कहा गया है कि वह हर छोटी-बड़ी सूचना अपनी सर्किल के एसीपी के साथ शेयर करें। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

गाजीपुर में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें हुईं खड़ी, यात्री परेशान

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल